Khabarwala 24 News New Delhi : Skoda Kodiaq Special Discount स्कोडा ऑटो इंडिया कोडियाक पर खास छूट दे रही है। हालांकि, यह ऑफर केवल 24 अप्रैल 2024 के लिए लागू है। ग्राहक इस SUV को केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं और 40,000 रुपये की भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं। स्कोडा कोडियाक पर अभी 2.40 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है। हालांकि, यह सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती की है, तो ग्राहक अभी अपने कुल 2.40 लाख रुपये बचा सकते हैं। अगर आप इस बुकिंग को कैंसिल करेंगे तो 30 अप्रैल 2024 तक आपके पूरे पैसे वापस भी हो जाएंगे।
5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी (Skoda Kodiaq Special Discount)
वेबसाइट के मुताबिक, स्कोडा कोडियाक का L&K वैरिएंट 2.40 लाख रुपये की छूट के साथ 39.99 लाख (एक्स-शोरूम) रु में उपलब्ध है। इसके अलावा आज कार बुक करने वाले ग्राहकों को 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है।
हर घंटे 24 मिनट का ऑफर (Skoda Kodiaq Special Discount)
ये ऑफर आज 24 अप्रैल 2024 को हर घंटे में 24 मिनट के लिए लागू है। इस एसयूवी को 4 कलर ऑप्शन मून व्हाइट, लावा ब्लू मेटालिक, ग्रेफाइट ग्रे और मैजिक ब्लैक में बुक किया जा सकता है।
स्कोडा कोडियाक के फीचर (Skoda Kodiaq Special Discount)
स्कोडा कोडियाक L&K के फीचर हाइलाइट्स में एक पैनोरमिक सनरूफ, 12-डायमेंशनल इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, वेंटीलेटेड और हॉट फ्रंट सीट्स, 9 एयरबैग, चार-व्हील ड्राइव सिस्टम, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हैंड्स फ्री पार्क असिस्ट शामिल है।