Khabarwala 24 News New Delhi : Singham Again Advance Booking ‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग को लेकर काफी पंगा था। इसके बाद ‘सिंघम अगेन’ ने बड़ा धमाका किया। एक ही दिन में पिक्चर ने एडवांस बुकिंग में जोरदार टिकट बिक्री की। दरअसल अजय देवगन की फिल्म और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ में स्क्रीन शेयरिंग को लेकर वॉर छिड़ी हुई थी।
30 अक्टूबर को सबकुछ सही हो गया इसलिए सभी शोज के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने बुधवार रात 8:30 बजे तक ही 57000 टिकट बेच दिए थे। ये सिर्फ देश की टॉप 3 नेशनल चेन्स PVR, INOX और Cinepolis के आंकड़े हैं। इसमें सिंगल स्क्रीन्स के नंबर शामिल नहीं है। ये रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्मों की अब तक की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है। ये तब है जब फिल्म की रिलीज में अभी एक दिन बाकी है।
रोहित और अजय देवगन का कमाल (Singham Again Advance Booking)
गुरुवार को फिल्म की और ज्यादा टिकट बुकिंग होगी। ये संख्या 2 लाख तक जाने की संभावना है। पहले दिन पिक्चर 35 से 40 करोड़ कमा सकती है। ‘भूल भुलैया 3’ ने भी बुधवार रात 8:30 बजे तक नेशनल चेन्स से 60 हजार टिकट बेच दिए थे लेकिन ‘सिंघम अगेन’ इसलिए आगे कही जाएगी क्योंकि इसकी एडवांस बुकिंग को खुले अभी एक दिन ही हुआ है।
60 और 40 के गणित से बना खेल (Singham Again Advance Booking)
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच सीट बंटवारा कई दिनों से नहीं हो पा रहा था इसलिए एडवांस बुकिंग नहीं खोली जा रही थी। अब कहा जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स में ‘सिंगम अगेन’ को 60 प्रतिशत शोज मिले हैं और ‘भूल भुलैया 3’ को मिले हैं 40 प्रतिशत शो। सिंगल स्क्रीन्स में ये आंकड़ा कार्तिक आर्यन की फिल्म के पक्ष में है। ‘सिंघम अगेन’ को यहां कम शोज मिले हैं।
दोनों फिल्में 1 नवंबर को रिलीज (Singham Again Advance Booking)
बहरहाल, दोनों फिल्में 1 नवंबर को रिलीज हो रही हैं। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ लीड रोल्स में हैं। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और सलमान खान के फिल्म में कैमियोज हैं। ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित अहम भूमिकाओं में हैं।