Khabarwala24 News Hapur Garhmukteshwar : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने ON Demand अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कब्जे से दस अवैध पिस्टल, तीन अवैध रिवाल्वर, पांच तमंचे, दो अवैध पोनिया समेत कारतूस, मैगजीन आदि बरामद किया है।
क्या है मामला
SP Abhishek Verma एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हो रही थी कि मेरठ के कुछ रहने वाले नए लड़के गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ में आकर अवैध रूप से हथियार सप्लाई करते हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह और उनकी टीम ने सात लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह हथियार के बड़े सप्लायर के संपर्क में रहते थे और बिचौलिया का काम करते थे।
डिमांड और सप्लाई के फार्मूले पर कार्य करते थे। एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यह पिछले करीब डेढ़ -दो साल से हथियार सप्लाई का कार्य करते थे। निकाय चुनाव में इन हथियारों की सप्लाई के संबंध में जांच की जा रही है। इस गिरोह के सदस्यों ने जिन जिन को हथियार सप्लाई किए हैं उन्हें चिंहित कर गिरफ्तार किया जाएगा। गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।
यह किया गया बरामद
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों से 10 अवैध पिस्टल, चार मैग्जीन, तीन अवैध रिवाल्वर, पांच अवैध तमंचे, दो अवैध पोनिया तथा 25 कारतूस बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में डकैती की वारदात में शामिल 15 हजार का इनामी भी शामिल
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों में एक आरोपी शहजाद उर्फ बंटी भी है। जिसने अपने साथियों के साथ हापुड़ में टिंबर व्यापारी के यहां डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी और उसपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
45 हजार में पिस्टल, 30 हजार में रिवाल्वर बचते थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य 40 से 45 हजार रुपये में अवैध पिस्टल , 20 से 30 हजार रुपये में रिवाल्वर, 8 से 10 हजार रुपये में पोनिया तथा 5 से 7 हजार रुपये में तमंचा बेचते थे।
आन डिमांड सप्लाई करते थे अवैध हथियार
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अपराधी किस्म के लोगों को वह आॅन डिमांड अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते थे।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
गली नंबर 34 न्यू इस्लाम नगर फतेह उल्लापुर रोड अलीबाग, अक्शा मस्जिद के पास, थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ निवासी (गिरोह का सरगना) तालिब, कांच का पुल अहमदनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ निवासी शहजाद उर्फ बन्टी, न्यू इस्लाम नगर फतेहउल्लापुर रोड, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी हसनैन उर्फ लाला, लक्खीपुरा जमाया चौक, थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ निवासी शादाब, आम का पेड़ फतेहउल्लापुर रोड थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ निवासी सुहैल,फतेहउल्लापुर रोड थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ निवासी आकिब, मोहल्ला जहीद निवासी अली बाग कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ निवासी कासिम हैं।