Khabarwala 24 News New Delhi : See Dream Such Incident सपने सच होते हैं क्या, स्वप्न फल क्या होता है जैसे कई खयाल आपके मन में आए होंगे। इस संबंध में स्वप्न शास्त्र में उत्तर मिलता है। अगर आपको सपने आते हैं तो इसके अनुसार सपने भविष्य का संकेत देते हैं। लेकिन इन सपनों का तभी कोई अर्थ होता है, जब ये सुबह जागने पर भी याद रहें। बहरहाल, यदि आपने सपने में गाय का दूध समेत इन सपनों को देखा है तो आइये जानते हैं क्या होता है इन सपनों का अर्थ…
गाय का दूध भी है आपके लिए बेहद शुभ (See Dream Such Incident)
यदि आपने सपने में गाय का दूध और घी देखा है तो यह आपके लिए बेहद शुभ है। मान्यता है ऐसा सपना देखने वाले को धन की प्राप्ति होती है।
सपने में फलों से लदे वृक्ष से धन की प्राप्ति (See Dream Such Incident)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आपने फलों से लदा हुआ वृक्ष देखा है तो यह आपको धन प्राप्ति का संकेत देता है।
सपने में चूहे दिखे तो समझिए मिलेगा धन (See Dream Such Incident)
यदि आपको सपने में चूहे दिखे तो समझिए भविष्य में आपको धन मिलेगा।
काले बिच्छू देखना भी है धन पाने का संकेत (See Dream Such Incident)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में काले बिच्छू देखना भी धन पाने का संकेत है।
फन उठाते हुए सांप से धन मिलने के संकेत (See Dream Such Incident)
यदि आपको सपने में फन उठाता सांप दिखता है तो समझिये आपको जल्द ही धन मिलने वाला है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार स्वप्न में फन उठाते हुए सांप का दिखना धन आने का संकेत होता है। इसके अलावा सपने में सांप को उसके बिल के पास देखना भी धन पाने का संकेत है।
सपने में नेवला देखना भी माना जाता है शुभ (See Dream Such Incident)
सपने में नेवला देखना भी शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई सपने में नेवला देखता है तो उसे जल्द ही उसे हीरे जवाहरात मिलंगे।
मधुमक्खी का छत्ता या सफेद चींटी दिखना (See Dream Such Incident)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मधुमक्खी का छत्ता देखना भी भविष्य में धन पाने की ओर इशारा करता है। वहीं सपने में सफेद चीटी को देखना भी धन प्राप्ति का संकेत है।
आम का बगीचा, पेड़ और पहाड़ पर चढ़ना (See Dream Such Incident)
यदि आपने सपने में आम का बगीचा देखा है तो जल्द आप अमीर बनेंगे और अचानक आपको धन प्राप्त होगा। वहीं यदि आप सपने में खुद को किसी पेड़ पर चढ़ते हुए देखते हैं तो आपको भविष्य में धन प्राप्त होगा। इसके अलावा सपने में खुद को किसी पहाड़ पर चढ़ते देखना धन पाने का संकेत है।