Khabarwala 24 News Science Rejecting The Idea Taking Revenge : सैकड़ों सालों से तमाम बातें सांपों को लेकर कही जाती रही हैं कि चाहे नाग हो या नागिन। उसने अपने साथी की मौत का बदला इस तरह लिया। लंबे समय से ये बात मानी जाती रही है कि साथी की मौत के जिम्मेदार व्यक्ति की तस्वीर नाग या नागिन की तस्वीर उनकी आंखों में कैद हो जाती है। हालांकि विज्ञान इस बात को मानने से इंकार कर रहा है। पर क्या विज्ञान इन बातों को मानता है? इसकी इस मामले में क्या दलीले हैं? यह जानना रोचक है क्या नाग के मरने पर नागिन उसके हत्यारे को याद रख कर ताजन्म उसका पीछा करती है. विज्ञान इसे कोरी कल्पना करार देता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि चाहे नाग हो या नागिन, मेमोरी यानि याददाश्त नहीं होती. साइंस इसे पूरी तरह से अतार्किक मानती है।
बदला लेने वाले जानवरों में से नहीं सांप (Science)
वैज्ञानिक स्पष्ट तौर पर कहते हैं कि उसके पास इतनी बुद्धि ही नहीं होती है कि लोगों और जगहों को याद रख सके। यह किस्से केवल कहानियों और यहां तक कि फिल्मों तक ही सीमित है। हालांकि विज्ञान नाग-नागिन के प्रतिशोध लेने की बात को सिरे से खारिज करता है। सांप बदला लेने वाले जानवरों में से नहीं है।
कल्पनाओं की उपज प्रेम कहानियां भी (Science)
नाग नागिन की प्रेम कहानियां भी कल्पनाओं की उपज है. वे जन्म-जन्म के साथी नहीं होते। मादा सांप भी एक से अधिक नरों से मिलाप करती है। एक तो पुनर्जन्म को ही वैज्ञानिक सिरे से नकारते हैं। वहीं सांपों का एक सच ये भी है कि वो खुद एक ही जोड़े में जीवनभर नहीं रहते।
जब सामने खतरा है सांप तभी काटते हैं (Science)
इसमें कोई शक नहीं कि सांपों का जहर जानलेवा होता है. लेकिन यह भी सच है कि सांप आक्रामक जानवर तभी होता है जब उसे किसी तरह का खतरा महसूस होता है. सांप तभी काटते हैं जब उन्हें लगता है कि सामने खतरा है और इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि सामने इंसान है या दूसरा जानवर।
इंसान भी सांप से डरता है और सांप भी (Science)
जानकार लोग सांप के सामने आते ही उसे निकल जाने देते हैं. साफ है कि सांप को आप अगर अहसास दिला दें कि आप उसके लिए खतरा नहीं हैं तो वह आपको नहीं काटेगा. हकीकत यह है . सच यह है कि इंसान भी सांप से डरता है और सांप भी इंसान से डरता है।
नहीं बदल सकते रुप, प्रचलित अफवाह (Science)
सांप को लेकर अफवाहें भी रोचक होती हैं. इसमें एक बहुत बड़ी प्रचलित अफवाह है इच्छाधारी सांप की. विज्ञान यह दावा करता है कि दूसरों का रुप बदलना महज कोरी कल्पनाये व फिल्म व कहानियों पर आधारित है। इस तरह की अद्भुत क्षमता वाला जीव होना संभव ही नहीं है।
बच्चों को सुनाई जाती डरावनी कहानियां (Science)
हकीकत यह है कि सांपों के बारे में जितनी भी धारणाएं है उनका आधार डर है. बचपन में बच्चों को तर्क से समझाने की जगह उन्हें डरावनी कहानियां सुना दी जाती थीं जिससे वे ऐसी जगह जाने से बचें जहां सांप हो सकता है। विज्ञान साफ कहता है कि सांप एक सामान्य जानवर है जिसमें प्रकृति ने जहर से डसने की क्षमता उससे बचाव के लिए दी है।