Tuesday, April 22, 2025

Salman Khan Murder Threat सलमान खान को फिर मिली धमकी, ‘घर में घुसकर जान से मार देंगे’, पुलिस ने दर्ज किया केस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Salman Khan Murder Threat सिकंदर एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सुपरस्टार को मिली जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस अर्लट हो गई है। अधिकारी फिलहाल धमकी के स्रोत और प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई की ओर से आई है या नहीं।

कई बार मिल चुकी जान की धमकी (Salman Khan Murder Threat)

बता दें कि सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी नहीं मिली है। इससे पहले भी कई बार एक्टर को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं। दरअसल पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से डायरेक्ट और इनडायरेक्टली कई धमकियां मिली हैं। यह गिरोह कथित तौर पर 1998 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान की कथित संलिप्तता को लेकर निशाना बना रहा है क्योंकि काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए धार्मिक महत्व रखता है।

कब-कब मिलीं जान की धमकियां (Salman Khan Murder Threat)

पिछले साल अप्रैल में दो लोगों ने सलमान खान घर के बाहर सुबह-सुबह फायरिंग की थी। 2024 में, खान को बिश्नोई गिरोह से एक नई धमकी मिली। जिसमें मांग की गई कि या तो वह मंदिर जाएं और कथित काले हिरण की हत्या के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये का भुगतान करें। 30 अक्टूबर को अभिनेता को एक अज्ञात व्यक्ति ने फिर से धमकी दी और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

फार्महाउस में घुसने की कोशिश की (Salman Khan Murder Threat)

2024 में दो अज्ञात लोगों ने फर्जी पहचान पत्र का यूज करके खान के पनवेल फार्महाउस में जबरन घुसने की कोशिश की थी। 2023 में, गैंगस्टर गोल्डी बरार द्वारा कथित रूप से भेजा गया एक धमकी भरा ईमेल मिला था। वहीं 2022 में, अभिनेता को धमकी भरा एक पत्र घर के पास एक बेंच पर मिला था। उन्हें वाई+ श्रेणी की सुरक्षा दी है। अभिनेता के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है और घर की बालकनी में बुलेट प्रूफ शीशे लगाए हैं।

‘सिकंदर’ सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी (Salman Khan Murder Threat)

इस बीच अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान ने जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी थी। अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियो पर रिएक्शन देते हुए कहा था, “भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है। बस वही समस्या हो जाती है।”

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles