Monday, March 17, 2025

जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए किया रूटडायवर्जन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला न्यूज 24 हापुड़: जनपद की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने हल्के/ भारी वाहनों का डायवर्जन 18 फरवरी तक रात 12 बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा।

भारी वाहन (ट्रक, कैंटर, ट्रैक्टर आदि माल वाहक वाहन व हल्के वाहन, कमर्शियल वाहन जैसे जीप, पिकअप आदि वाहनों का रुट डायवर्जन 18 फरवरी तक किया गया है ताकि जनपद की यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

यह रहेगी व्यवस्था

हापुड / गाजियाबाद से मुरादाबाद / अमरोहा जाने वाला भारी वाहन सोना पैट्रोल पम्प के सामने से गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद / अमरोहा को जायेंगे।

मेरठ / खरखौदा / ततारपुर चौराहा से मुरादाबाद / अमरोहा जाने वाला भारी वाहन ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर हापुड बाईपास, सोना पैट्रोल पम्प के सामने से गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा / अनुपमशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद / अमरोहा को जायेंगे।

– मेरठ / गढ़मुक्तेश्वर से मुरादाबाद / अमरोहा / सम्भल जाने वाला भारी वाहन स्याना चौराहा से कस्बा स्याना होते हुए जनपद बुलन्दशहर, / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद / अमरोहा / सम्भल को जायेंगे।

– दिल्ली / पंजाब/ हरियाणा की ओर से पेरिफेरल के रास्ते आकर मुरादाबाद अमरोहा को जाने वाले सभी भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर गाजियाबाद पेरिफेरल के रास्ते दादरी, सिकन्दराबाद बुलन्दशहर, नरौरा व अनुपशहर के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे।

मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला समस्त यातायात

मुरादाबाद वाया कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुये दिल्ली को जायेगा।

मुरादाबाद से दिल्ली गा०बाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद अमरोहा से वाया जोया नोगांवा सादात, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर ,मवाना, मेरठ, मोदीनगर गाजियाबाद होते हुये दिल्ली को जायेगा।

गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चाँदपुर, हल्दोर, बिजनौर बैराज, मीरापुर मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद, होते हुये दिल्ली को जायेगा।

स्याना से मेरठ हापुड की ओर जाने वाला यातायात

स्याना से वाया बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, ततारपुर चौराहा, टियाला अण्डरपास, खरखौदा होते हुये मेरठ जायेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles