Khabarwala 24 News New Delhi : Redmi 13C 5G Smartphone अगर 10 हजार रुपये से कम बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Redmi 13C 5G पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। ये फोन Redmi 12 5G के सक्सेसर के रूप में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था।
इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। आप इसे कई कॉन्फिग्रेशन में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स…
इतनी कीमत पर मिल रहा है फोन (Redmi 13C 5G Smartphone)
Xiaomi ने Redmi 13C 5G को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। ब्रांड इस पर कूपन के रूप में डिस्काउंट दे रही है। इस पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। Amazon पर ये स्मार्टफोन 10,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। कूपन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 9,499 रुपये हो जाती है।
8GB RAM वेरिएंट Amazon से (Redmi 13C 5G Smartphone)
ये ऑफर 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर है। वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस पर 750 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। 8GB RAM वेरिएंट को Amazon से 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Redmi 13C 5G स्पेसिफिकेशन्स (Redmi 13C 5G Smartphone)
Redmi 13C 5G में 6.74-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 Nits की है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB, 6GB और 8GB RAM का ऑप्शन मिलता है।
डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ (Redmi 13C 5G Smartphone)
फोन में 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।