Khabarwala 24 News New Delhi: Ravi Teja रवि तेजा तेलुगु के सुपरस्टार हैं। वे फैंस के बीच “मास महाराजा” के नाम से फेमस हैं। रवि तेजा ने अपने अब तक के करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी रोल्स में दमदार परफॉर्मेंस दी है और फैंस के दिलों में जगह बनाई है। हाल ही में एक्टर की फिल्म मिस्टर बच्चन भी रिलीज हुई है। इन सबके बीच रवि तेजा को लेकर बड़ी खबर आ रही है दरअसल एक्टर को उनकी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी चोट लग गई है जिसके चलते उनकी सर्जरी भी हुई है।
शूटिंग के दौरान लगी चोट (Ravi Teja)
रवि तेजा के एक रिप्रेजेंटेटिव ने एक स्टेटमेंट में खुलासा किया कि एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म आरटी75 की शूटिंग कर रहे थे इसी दौरान सेट पर उनके दाहिने हाथ की मांसपेशी में चोट लग गई। एक्टर ने दर्द को नजरअंदाज किया और शूटिंग जारी रखी लेकिन बादम में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। उन्होंने यह भी शेयर किया कि अभिनेता अब पूरी तरह से ठीक होने के लिए छह हफ्ते तक काम से दूर रहेंगे।
चोट के बाद भी शूटिंग रखी जारी (Ravi Teja)
स्टेटमेंट में कहा गया है, मास महाराजा रवि तेजा को हाल ही में RT75 की शूटिंग के दौरान उनके दाहिने हाथ की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। चोट के बावजूद, उन्होंने शूटिंग जारी रखी, जिससे दुर्भाग्य से स्थिति और बिगड़ गई। कल, यशोदा अस्पताल में उनकी सफल सर्जरी हुई और मेडिकल एडवाइज के मुताबिक उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए उन्हें छह हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है। ”