Monday, March 17, 2025

एकेपी इंटर कालेज में हुई रसोईया पाक कला प्रतियोगिता

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरWALA 24 न्यूज हापुड़: जनपद हापुड़ के विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की तृतीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र को पुष्प अर्पित करते हुए एवम् माल्यार्पण करते हुए प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। कार्यक्रम में ए.के.पी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह रहीं।शासनादेश के अनुसार इस प्रतियोगिता में कुल 30 विद्यालयों के रसोइयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का मैन्यू ऑन द स्पॉट लाटरी के माध्यम से किया गया। जिसमें ताहरी व्यंजन को पकाकर तैयार करना था। ताहरी को तैयार करने हेतु सभी रसोइयों को एक समान सामग्री प्रदान की गई।जिसमें सभी मौसमी सब्जियां, चावल,पनीर,सोयाबीन बड़ी, मिर्च मसाले इत्यादि प्रदान किए गए।व्यंजन तैयार करने हेतु 1 घंटे के समय का निर्धारण किया गया।

निर्णायक मंडल में यह रहे शामिल

विकासखंड गढ़, सिंभावली,हापुड़ एवं नगर क्षेत्र से 6- 6 नगर क्षेत्र पिलखुआ से 2 एवं धौलाना से 5 रसोइयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।रसोइयों की पाक कला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य जीआईसी,प्रवक्ता गृह विज्ञान ए के पी इंटर कॉलेज, चीफ सेफ श्री रतनाम रेस्टोरेंट,महिला अधिकारी स्वास्थ्य विभाग,खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी,जिला अभिहित अधिकारी एवं विद्यालय में अध्ययनरत 5 छात्र एवं छात्राएं रही।

प्रतियोगिता के माध्यम से रसोइयों का मनोबल बढ़ाया

अंको का आधार भोजन का स्वाद,पौष्टिक तत्व, भोजन पकाने का तरीका, स्वच्छता ,सुरक्षा एवं सभ्य व्यवहार रहा। जो कुल 55 अंकों में से अंकों का निर्धारण किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का मनोबल बढ़ाना,सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना व मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को बढ़ाना है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रसोइयों को 3500 नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान पर 2500 तृतीय स्थान के लिए 1500 एवं शेष 27 रसोइयों के लिए 250 सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेखा देवी ए के पी इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान गीता सैनी आदर्श विद्यालय नगर क्षेत्र हापुड़ एवं तृतीय स्थान गुड्डी उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाना गढ़ ने प्राप्त किया।

क्या बोले जिला विकास अधिकारी

सभी प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह एवम् बी एस ए द्वारा प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र व पुरुस्कार की धनराशि प्रदान की गई। जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा रसोइयों को संबोधित करते हुए कहा कि भोजन से न केवल स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है बल्कि स्वस्थ मस्तिष्क का भी निर्माण होता है।जब एक महिला घर में भोजन बनाती है तब वह केवल अपने बच्चों की मां होती है लेकिन जब आप विद्यालय में खाना बनाती हैं तब उन सभी बच्चों की मां होती है इस तरह आपका स्थान बहुत उच्च है एवम आप सम्मानीय हैं।इस योजना से बहुत से परिवारों को रोजगार भी मिला है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्होंने दिया सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला समन्वयक (एम डी एम) प्रदीप कुमार का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि, पंकज चतुर्वेदी,जिला समन्वयक अमित शर्मा, संजय यादव एसआरजी भारत शर्मा,अखिलेश शर्मा, डाक्टर सुमन रानी अग्रवाल,मुकेश कुमार,जिला पी टी आई मनप्रीत खेरा, विशेष अध्यापक दीनबंधु,सोनवीर उपस्थित रहे। मंच संचालन संजय शर्मा,अंजू आजाद एवम रानी सिन्हा द्वारा किया गया।

अतिथियों को दिए ग्रीन प्लांट

प्रतियोगिता में ए के पी इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रमोद कुमार गर्ग, प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना गौतम का विशेष सहयोग प्रदान हुआ,जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक (एम डी एम) एवम बी एस ए द्वारा सभी अतिथि व निर्णायकों को प्रतीक चिंह के रूप में ग्रीन प्लांट प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पुनः एस के गिरी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी के सहयोग, ए के पी इंटर कॉलेज के स्टाफ एवम् अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles