Sunday, December 8, 2024

Raptee. HV T30 Electric Bike 20 मिनट में फुल चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 200 Km रेंज, 8 साल की बैटरी वारंटी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Raptee. HV T30 Electric Bike काफी सस्ती कीमत पर एक अच्छी सी इलेक्ट्रिक बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं। तो आप Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद कर अपना बना सकते हैं कंपनी ने इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी पेश किया है।

जिसकी मदद से आप इसको आसान किस्तों पर ले सकते हैं। इलेक्ट्रिक बाइक की भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए होती है। यह बाइक 200 किलोमीटर की रेंज और 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। चलिए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स के बारे में।

इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स (Raptee. HV T30 Electric Bike)

इस इलेक्ट्रिक बाइक में वाई-फाई कनेक्टिविटी, रोड साइड अस्सिटेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, लो बैट्री इंडिकेटर, क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, पैसेंजर फुट्रेस्ट, मोबाइल एप्लीकेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग सुविधा, कॉल या एसएमएस अलर्ट, नेवीगेशन और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स के साथ मिल जाएगी।

रेंज, मोटर और बैटरी का यूज (Raptee. HV T30 Electric Bike)

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अंदर 22 kW की आईपी 67 रेटिंग वाली IPMSM बैल्ट ड्राइव मोटर का उपयोग किया गया है, जो 70 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकती है। इसकी मोटर के साथ इसमें5.4 Kwh की लिथियम आयन बैट्री दी गई है जो वाटरप्रूफ आईपी 67 रेटिंग के साथ आती है। कंपनी इसकी बैटरी की 8 साल की वारंटी भी देती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह 135 Km/Hr टॉप स्पीड से दौड़ती है।

फाइनेंस प्लान और कीमत (Raptee. HV T30 Electric Bike)

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर 37 mm के USD फोर्क सस्पेंशन का उपयोग किया जाता है जब किसके पीछे वाले टायर पर प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का उपयोग किया जाता है। कंपनी ने इसके पीछे और आगे दोनों साइडों पर डुएल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक भी दिए हैं।

अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं तो आपको 25,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद में बैंक की तरफ से आपको 6% ब्याज दर पर 2,20,344 रुपए का लोन 36 महीने के लिए दिया जाएगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको 6703 रुपए की मंथली EMI जमा करनी होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles