Khabarwala24 News Hapur(हापुड़): आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Akp)में चलाए जा रहे हैं रेंजर्स ट्रेनिंग का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह ट्रेनिंग छात्राओं को वस्तुतः आकस्मिक आई आपदा अथवा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए दिया जाता है।
जिला संगठन कमिश्नर नीता कौशिक ने छात्राओं को किया प्रशिक्षित
जिला संगठन कमिश्नर नीता कौशिक ने ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं को फर्स्ट एड ट्रेंनिंग, गांठ बांधना, पट्टी बांधना तथा टेंट लगाने की विस्तृत जानकारी दी। नीता कौशिक के साथ आई दो रेंजर्स सहायिकाओं ने भी छात्राओं की भरपूर मदद की। छात्राओं की 5 टोलियां बनाकर टेंट लगाने का कार्य सिखाया गया और टेंट लगाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत “सरस्वती टीम “की ग्रुप लीडर कु.एलिस की टीम प्रथम कुमारी संजना की “पेट्रोल टीम” द्वितीय एवं कुमारी संजना की “कावेरी टीम” तृतीय रही। विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला संगठन कमिश्नर नीता कौशिक ने छात्राओं को ध्वज गीत, शपथ, तथा रेंजर्स के लिए बनाए गए विभिन्न नियमों की जानकारी दी।
प्राचार्या ने छात्राओं को कुशल रेंजर बनने के लिए किया प्रेरित
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में छात्राओं को एक कुशल रेंजर बनने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में श्रम एवं अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के समापन पर जिला संगठन कमिश्नर नीता कौशिक द्वारा ध्वज की महत्ता को बताया गया तथा ध्वज गीत एवं राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।