खबरWALA, 24 न्यूज : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में नोएडा में प्रथम आगमन पर उत्तर प्रदेश रामपुर सीट से नवनिर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना का व्यापारियों और उद्यमियों द्वारा पुष्प गुछ देकर व अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया।
बैठक में विधायक आकाश सक्सेना ने नोएडा के व्यापारियों एवं उद्यमियों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यापारी हित में विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की । उन्होंने बताया की रामपुर उत्तर प्रदेश का एक जाना माना औद्योगिक क्षेत्र है, जिसके लिए उन्होंने नोएडा के व्यापारियों को रामपुर में व्यवसाय करने के लिए आमंत्रित भी किया ।
विधायक ने कहा कि वह भी व्यापारी वर्ग से हैं और व्यापारियों के साथ हमेशा उनकी परेशानियों में खड़े रहेंगे, व्यापारियों की समस्याओं को केंद्र सरकार वह राज्य सरकार तक पहुंचाने में और उसका निस्तारण करवाने में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।
एनसीआर के अध्यक्ष और चेयरमैन सुनील गुप्ता ने कहा कि भाजपा एवं जन संघ सरकार व्यापारी हित के लिए बनाई गई थी, लेकिन आज उद्यमी एवं व्यापारी वर्ग अपने आप को उपेक्षित महसूस करता है ।जिसका समर्थन वहां बैठे सभी व्यापारी व उद्यमी साथियों ने किया।
उन्होंने वहां मौजूद उद्यमियों एवं व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपनी बात एवं समस्याएं विधायक के समक्ष रखें। सुधीर पोरवाल ने कहा कि पार्टी के हर स्तर एवं इकाई में व्यापारियों को एक स्थान देना अत्यंत आवश्यक है। जिससे कि व्यापारियों की बात पार्टी के शीर्ष स्तर तक पहुंच सके।
सेक्टर 9 के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ व्यापारी सतनारायण गोयल ने कहा कि नोएडा फेस वन के छोटे औद्योगिक प्लॉटों का लैंड यूज़ चेंज करके कमर्शियल किया जाना चाहिए जिससे औद्योगिक क्षेत्रों में काम आने वाला जरूरत का सामान आसानी से मिल सके।
टू व्हीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कोहली ने कहा की टू व्हीलर के शोरूम खोलने हेतु विशेष मार्केट बनाई जानी चाहिए। व्यवसायिक महिला अर्चना ने विभिन्न मार्केट के अंदर प्राधिकरण द्वारा छोटे-छोटे कियोस्क एवं वेंडर जोन बनाने का विरोध किया इसके अलावा विभिन्न व्यापारियों द्वारा नोएडा की जमीन को प्राधिकरण द्वारा फ्री होल्ड किए जाने का भी मुद्दा विधायक के सामने रखते हुए कई समस्याओं को बताया। विधायक ने समस्याओं के उचित समाधान का आश्वासन दिया।
इस बैठक में अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल महासचिव, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से संजय जैन अध्यक्ष, राधा कृष्ण गर्ग, सतनारायण गोयल, अमरजीत सिंह रामा वाले, सुधीर पोरवाल महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, नरेश बंसल, मनोज गुप्ता, गोविंद अग्रवाल फूल सिंह यादव, राहुल भाटिया, कुम्मु जोशी भटनागरआदि समेत कई व्यापारी संगठन एवं व्यापारी मौजूद रहे।