Khabarwala 24 News Hapur: Railway News अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ जंक्शन पर सौंदर्यकरण और जीर्णोद्वार का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही यहां रेल यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी। एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे। रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
दिल्ली एनसीआर का प्रमुख रेलवे स्टेशन (Railway News)
हापुड़ रेलवे स्टेशन दिल्ली-मुरादाबाद, मेरठ-खुर्जा रेलमार्ग का प्रमुख स्टेशन है। यहां प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। सैकड़ों यात्री दिल्ली, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बनारस, गाजियाबाद, साहिबाबाद, बरेली के अलावा अन्य शहरों के लिए यात्रा करते हैं।
अमृत भारत योजना के तहत चल रहा कार्य (Railway News)
अमृत भारत योजना के तहत यहां रेलवे स्टेशन पर कार्य चल रहा है। हापुड़ के साथ साथ गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर भी विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होने से रेल यात्रियों के साथ साथ रेल कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी।
लगाई जाएंगी चार लिफ्ट (Railway News)
वर्तमान में हापुड़ जंक्शन पर पांच प्लेटफार्म बने हुए हैं। इन प्लेटफार्म तक यात्रियों को पहुंचने के लिए अंडरपास या फिर फुटओवरब्रिज का सहारा लेना पड़ता है। अमृत भारत योजना के तहत प्लेटफार्म नंबर-तीन और चार पर एक लिफ्ट लगेगी। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर-चार व पांच पर भी एक लिफ्ट लगेंगी। जबकि एक लिफ्ट स्टेशन के दूसरे छोर से आने वाले यात्रियों के लिए लगाई जाएगी। यह रास्ता गांधी विहार की तरफ जाता है। जबकि एक लिफ्ट फुटओवरब्रिज के प्रारंभ होते ही लगाई जाएगी। कुल मिलाकर चार लिफ्ट लगेंगी।
एस्केलेटर भी बनाया जाएगा (Railway News)
यात्रियों को फुट ओवरब्रिज से नीचे उतारने के लिए एस्केलेटर भी बनाया जाएगा। इसके अलावा एक एस्केलेटर हापुड़ जंक्शन के प्रवेश द्वार पर भी बनाया जाएगा। एस्केलेटर बनने के बाद यात्रियों को ऐसी अनुभूति होगी कि वह एयरपोर्ट या फिर मेट्रो स्टेशन पर आए हों। लिफ्ट और एस्केलेटर बनने के बाद बिना किसी कारण यात्री स्टेशन परिसर पर नहीं घूम सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्लेटफार्म टिकट लेकर घूमना होगा।
फुट ओवरब्रिज भी होगा चौड़ा (Railway News)
अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ जंक्शन पर विभिन्न काम किए जा रहे हैं। इसमें रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में स्थित फुटओवरब्रिज को चौड़ा करने का भी काम शामिल है। अभी तक इस फुटओवरब्रिज की चौड़ाई करीब 18 मीटर है। अमृत भारत योजना के तहत होने वाले इस काम के बाद फुटओवरब्रिज की चौड़ाई 40 मीटर हो जाएगी।
क्या कहते हैं अधिकारी (Railway News)
रेलवे के आईओडब्लू वीके त्यागी ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ जंक्शन पर चार लिफ्ट और एस्केलेटर बनाने का काम जल्द ही शुरू कराया जाएगा। केंद्र सरकार ने काम समाप्त करने की जो गाइडलाइन जारी की है, उसके अनुसार ही काम पूरा कराया जाएगा। इस संबंध में निर्माण कार्य कर रही कंपनियों और उनके अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। आने वाले दिनों में हापुड़ जंक्शन बेहतर जंक्शन बन जाएगा