Khabarwala 24 News Hapur: Railway News रुडक़ी स्टेशन यार्ड में होने वाले इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुरादाबाद सहारनपुर रेलखंड रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मेरठ-हापुड़-मुरादाबाद रूट से रेलवे द्वारा इस मार्ग पर संचालित 18 ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। इस कारण यहां रेल यातायात बढ़ गया है और दैनिक ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है।
तीन जून तक रहेगा ब्लाॅक (Railway News)
रुडक़ी स्टेशन यार्ड में होने वाले विकास कार्य के चलते 27 जून से तीन जुलाई तक ब्लॉक रहेगा। जिसके चलते रेलवे ने इस रूट पर दस से अधिक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। वहीं गरीब रथ, शहीद एक्सप्रेस सहित नौ जोड़ी ट्रेनों का संचालन अलग अलग तिथियों में मुरादाबाद से हापुड़-मेरठ होते हुए सहारनपुर के लिए कराने का निर्णय लिया है। रेलवे लाइन पर रेल यातायात बढऩे से एक्सप्रेस ट्रेनों को निकालने के लिए अन्य ट्रेनों को जगह जगह रोक दिया जा रहा है, जिससे रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Railway News)
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रुडकी स्टेशन यार्ड में होने वाले इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। यात्रियों की राहत के लिए परिवर्तित मार्ग से ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़ेगा।