Thursday, November 14, 2024

Rahmanullah Gurbaz Ranking सलामी अफगानिस्तान बल्लेबाज गुरबाज ने रच दिया नायाब इतिहास, ICC वनडे रैंकिंग हिली, ऐसा करने वाले पहले अफगानी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Rahmanullah Gurbaz Ranking अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने शारजाह के मैदान पर दूसरे मैच में 105 और तीसरे मुकाबले में 89 रन की पारी खेली। वह पहले वनडे में शून्य पर पवेलियन लौटे थे।

अफगान ने साउथ अफ्रीका से तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती, जो एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं, अब गुरबाज के धमाके से आईसीसी वनडे रैंकिंग हिल गई है। दरअसल, आईसीसी ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की।

10 स्थान की छलांग लगाई गुरबाज ने (Rahmanullah Gurbaz Ranking)

वनडे बल्लेबाजों की सूची में गुरबाज ने 10 स्थान की छलांग लगाई है। एक नायाब इतिहास रचा है। आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बन गए हैं। फिलहाल आठवें पायदान पर हैं। गुरबाज के खाते में 692 रेटिंग अंक हैं। वह आने वाले वक्त में लय बरकरार रखने में कामयाब रहे तो टॉप-5 में पहुंच सकते हैं।

जादरान ने 12वीं रैकिंग हासिल की थी (Rahmanullah Gurbaz Ranking)

गुरबाज से पहले अफगानिस्तान की ओर से सर्वोच्च वनडे बैटिंग रैंकिंग का रिकॉर्ड इब्राहिम जादरान के नाम दर्ज था। जादरान ने 12वीं रैकिंग हासिल की थी। गुरबाज के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने भी टॉप-10 में एंट्री कर ली है। वह 684 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं। हेड भी इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के तीन मैचों में 214 रन बना चुके हैं। जिसमें नाबाद 154 की पारी शामिल है।

वनडे गेंदबाजी में राशिद तीसरे पग पर (Rahmanullah Gurbaz Ranking)

वहीं, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा मिला है। वह आठ स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 665 अंक हैं। राशिद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट चटकाए थे। भारत के कुलदीप यादव (665) रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (695) शीर्ष पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडन जम्पा (681) दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!