Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledge जैसा कि हम जानते हैं कि जीवन में सामान्य ज्ञान का होना व साथ ही शार्प माइंड होना कितना जरूरी है। देश व दुनिया में बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछ लिए जाते हैं. स्कूलों में तो GK पढ़ाई ही जाती है, लेकिन ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़ों को भी जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स आदि की जानकारी होनी चाहिए।
हम जनरल नॉलेज के सवालों के अलावा पहेलियां भी लेकर आए हैं, जिन्हें आपको सुलझाना होगा. इसलिए ही हम कह रहे हैं कि शार्प माइंड भी होना बेहद जरूरी है, जिससे आप पहेली भी सुलझा सकें। तो आइए, नीचे दिए गए तमाम सवालों के आंसर तलाशते हैं।
सवाल 1 – बताएं आखिर साल 1919 में अखिल भारत खिलाफत सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ था? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 1 – दरअसल, 1919 में अखिल भारत खिलाफत सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में हुआ था।
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत के किस शहर में चमड़े का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है?
जवाब 2 – बता दें कि भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में चमड़े का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है।
सवाल 3 – बताएं ‘यादविंद्र कप’ किस खिल से जुड़ा हुआ है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 3 – दरअसल, यादविंद्र कप का संबंध हॉकी से है।
सवाल 4 – बताएं आखिर माइक्रोसॉफ्ट की स्ठापना कब की गई थी?
जवाब 4 – दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट की स्ठापना साल 1975 में की गई थी।
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर बॉटनी , जिसे वनस्पति विज्ञान कहा जाता है, यह शब्द किस भाषा से लिया गया है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 5 – बता दें कि बॉटनी शब्द लेटिन भाषा से लिया गया है, जो लेटिन में Botane कहलाता है।
सवाल 6 – बताएं आखिर किस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रन बनाए थे?
जवाब 6 – दरअसल, सुनिल गावस्कर वो पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रन बनाए थे।