Khabarwala 24 News New Delhi: Pushpa Star Allu Arjun Arrested फिल्म ‘पुष्पा 2’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं। एक्टर के साथ उनके बॉडीगार्ड संतोष को भी गिरफ्तार किया गया है।
एक्टर से होगी पूछताछ (Pushpa Star Allu Arjun Arrested)
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है। मामले को लेकर एक्टर से यहां पूछताछ की जाएगी। महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था। इसके साथ ही एक्टर उनके परिवार से मिले थे। एक्टर ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया था।
इसी भीड़ में एक बच्चा बेहोश हो गया था, तो वहीं 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी। महिला अपने परिवार के साथ ‘पुष्पा 2’ देखने पहुंची थी। हादसे के कुछ दिन बाद अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर की थी। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन भी दिया था। अल्लू अर्जुन ने कहा था, ‘संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था। मैं संध्या थिएटर गया था। मैं पूरे सिनेमा को देख भी नहीं पाया, क्योंकि उसी समय मुझे मेरे मैनेजर ने कहा कि भीड़ बहुत है, हमें यहां से निकलना चाहिए।
अगले दिन सुबह मिली जानकारी (Pushpa Star Allu Arjun Arrested)
उन्होंने आगे कहा था, ‘फिर पूरे मामले की जानकारी मुझे अगले दिन सुबह में दी गई। मैं शॉक्ड था। जब मुझे पता लगा कि वहां ये सब हो गया है तो मैं ब्लैंक आउट हो गया था। सुकुमार सर भी इस पूरे मामले से काफी परेशान हैं। हम परिवार के सपोर्ट में खड़े हैं। परिवार को हम लोगों ने 25 लाख रुपये दिए हैं। उन्हें कुछ समय दिया है, जिससे वो इस दर्द से बाहर आ सकें। मैं बाद में किसी दिन जाकर पूरे परिवार से मिलूंगा। हम हमेशा परिवार के साथ रहेंगे और उनका सपोर्ट करेंगे।’
फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए 12 दिसंबर को अल्लू अर्जुन दिल्ली आए थे। दिल्ली में फिल्म की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें अल्लू अर्जुन ने दर्शकों के साथ-साथ अपने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यटर्स का शुक्रिया अदा किया था।
अल्लू अर्जुन पर लगीं ये धाराएं (Pushpa Star Allu Arjun Arrested)
इस मामले में पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है। पुलिस कहा कि मृतक महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर एक्टर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। बीएनएस, 2023 की धारा 105, गैर इरादतन हत्या से संबंधित है, जो हत्या के बराबर नहीं है। अल्लू अर्जुन पर 105 के तहत सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने और लापरवाही बरतने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला? (Pushpa Star Allu Arjun Arrested)
हैदराबाद के संध्या थिएटर से 4 दिसंबर की शाम फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। कहा गया था कि अल्लू अर्जुन यहां अपनी फिल्म को देखने के लिए आएंगे। ऐसे में अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए ढेरों फैंस की भीड़ थिएटर के बाहर पहुंच गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा। इसी भीड़ से मिलने अल्लू अर्जुन अंत में पहुंचे। एक्टर को देखने के लोग भागे और भगदड़ मच गई। हैदराबाद से इस मौके की कई वीडियो भी सामने आई थीं, जिनमें ढेरों लोगों की भीड़ को अल्लू की गाड़ी के चारों तरफ जमा हुए देखा जा सकता था।