Sunday, January 26, 2025

Prabhas Vs Sunny Deol साल 2025 में दिखेगा बड़ी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों का जलवा, प्रभास से क्लैश के चक्कर में कहीं पिट न जाए सनी देओल की ‘जाट’

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Prabhas Vs Sunny Deol साल 2025 में बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। कई बड़ी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों पर काम चल रहा है। इसमें सनी देओल की ‘जाट’ भी शामिल है। इस वक्त वो इस फिल्म को लेकर चर्चा में भी हैं।

इस पिक्चर के साथ सनी देओल की फिल्म का टीजर आया है। फिल्म में खूब सारा एक्शन होने वाला है। सनी देओल ने ‘जाट’ के चक्कर में अपनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ की रिलीज डेट बदल दी है। पिक्चर 24 जनवरी, 2025 में रिलीज की जाएगी पर नए अपडेट के मुताबिक, मेकर्स फिल्म को 10 अप्रैल को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं पर असली मामला इधर ही फंस गया है। 10 अप्रैल, 2025 को प्रभास की ‘द राजा साब’ आ रही है।

प्रभास वर्सेज सनी देओल, किसकी जीत (Prabhas Vs Sunny Deol)

13 अप्रैल, 2025 को बैसाखी का त्योहार है। ऐसे में आसपास कोई बड़ी हिंदी फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही तो मेकर्स का पूरा फोकस है कि फेस्टिवल का फायदा उठाया जाए क्योंकि नॉर्थ इंडिया में सनी देओल का अपना फैन बेस है। ‘जाट’ के मेकर्स 10 अप्रैल को ही फिल्म रिलीज करना चाहते हैं। यूं तो डेट का अबतक ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।

प्रभास की ‘राजा साब’ से टक्कर कंफर्म (Prabhas Vs Sunny Deol)

पर ऐसा होता है तो प्रभास की ‘राजा साब’ से टक्कर कंफर्म है। प्रभास की फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को आ रही है। इसका ऐलान लंबे वक्त पहले ही कर दिया गया था। इस तेलुगु फिल्म में प्रभास का डबल रोल होने वाला है। वहीं उनके साथ पिक्चर में मालविका मोहनन और संजय दत्त भी काम कर रहे हैं। ऐसे में यह फिल्म सनी देओल को नॉर्थ इंडिया में कड़ी टक्कर देगी।

क्यों है सनी देओल की जाट पर खतरा (Prabhas Vs Sunny Deol)

सनी देओल की हाई एनर्जी वाली फिल्म ‘जाट’ को Gopichand Malineni डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं वो फुल एक्शन वाले अंदाज में दिखेंगे। साथ ही ‘गदर 2’ के बाद उन्हें लेकर माहौल भी सेट है लेकिन प्रभास जैसे पैन इंडिया स्टार के सामने फिल्म लाना नुकसान कराएगा। फिल्म कितना भी अच्छा परफॉर्म कर ले फिर भी प्रभास का अपना फैन बेस है। मेकर्स की कोई मजबूरी भी नहीं है कि फिल्म को जबरदस्ती एक साथ क्लैश करवाया जाए। यह तो जानबूझकर खतरे से खेलने वाली बात है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles