Tuesday, April 22, 2025

Popular Villain Ranjit के साथ शूट करने से पहले डर गई थीं माधुरी दीक्षित, सिचुएशन के बारे में बाद में पता चला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Popular Villain Ranjit रंजीत बॉलीवुड फिल्मों के पॉपुलर विलेन हैं। उन्होंने 500 फिल्मों में काम किया है। रंजीत ने अब माधुरी दीक्षित के साथ एक किस्से के बारे में बताया है। दोनों ने 1989 में फिल्म प्रेम प्रतीज्ञा में साथ में काम किया था। अब रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे माधुरी शूट करने से डर रही थीं उनके विलेन किरदार के डर से। इतना ही नहीं वह सेट पर रोने लगी थीं। बता दें कि प्रेम प्रति‍ज्ञा के बाद माधुरी और रंजीत ने फिल्म किशन कन्हैया और कोयला फिल्म में काम किया है।

उस वक्त नई थीं माधुरी (Popular Villain Ranjit)

विकी लालवानी के इंटरव्यू में रंजीत ने कहा, ‘प्रेम प्रतीज्ञा फिल्म का नाम था। माधुरी उस वक्त नई थीं। मेरी इमेज उस वक्त काफी डरावनी थी, खतरनाक विलेन के। लड़के और लड़कियां मुझसे डरते थे। माधुरी ने मेरे बारे में सुना और वह घबरा गई थीं। हमारा साथ में मोलेस्टेशन सीन था। वीरू देवगन फाइट मास्टर थे। सीन में था कि मुझे माधुरी को मोलेस्ट करना है। मैं दूसरे शूट में बिजी था इसलिए मुझे सेट पर सिचुएशन के बारे में पता नहीं था। मुझे माधुरी के बारे में बाद में पता चला।’

मुझे टच भी नहीं किया (Popular Villain Ranjit)

रंजीत ने आगे कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि वह रो रही हैं। उसके बाद उन्हें संभाला और बताया गया कि मैं अच्छा इंसान हूं। इसके बाद वह मानी और हमने शूट किया। अब जब हम शूट कर रहे थे, मैं अपने को-एक्टर्स के साथ काफी कॉप्रेटिव रहता हूं। जब सीन हो गया लोग ताली बजाने लगे, लेकिन माधुरी रो रही थीं। सब उनके पास गए और पूछा कि ठीक हो? उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझे टच भी नहीं किया।’बस हैंडकार्ट में उन्हें इधर से उधर मूव किया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles