अररिया, 27 सितंबर (khabarwala24)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अररिया के फारबिसगंज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरा, वहीं विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी दल जनसभा करते हैं जबकि भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन करती है, क्योंकि सभी दलों में चुनाव में नेताओं को जीतना होता है। भागलपुर, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के 4000 चयनित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में किशनगंज छोड़कर हमारा गठबंधन नंबर एक पर था, लेकिन इस बार किशनगंज भी जीतकर दिखाना है।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव राहुल गांधी और लालू यादव के लिए उनकी पार्टी को जिताने का चुनाव है। लालू यादव के लिए यह चुनाव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव है, लेकिन भाजपा के लिए यह चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को भगाने का चुनाव है।
उन्होंने कहा, “एक बार एनडीए को दो तिहाई बहुमत से विजयी बना दें, मैं आपको वादा करता हूं कि घुसपैठियों को चुन-चुनकर भगाने का काम करेंगे।” उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि हम चुन-चुनकर एक-एक घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। लालू और राहुल की पार्टियां घुसपैठियों को बचाना चाहती हैं, हम घुसपैठियों को निकालना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “इस बार बिहारवासियों को चार दीवाली मनानी है। पहली दीवाली जब प्रभु श्रीराम अयोध्या गए, उस दिन की स्मृति में मनानी है, जबकि दूसरी, कल ही पीएम मोदी ने 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे हैं, उसके लिए मनानी है। तीसरी दीवाली जीएसटी में पीएम मोदी ने 395 से ज्यादा चीजों के दाम कम या शून्य कर दिए, इसलिए और चौथी दीवाली 160 से ज्यादा सीटों के साथ एनडीए-भाजपा की सरकार बनाकर मनानी है।”
अमित शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी और राहुल गांधी चाहते हैं कि घुसपैठियों को मताधिकार मिले, इसीलिए राहुल गांधी ने बिहार में यात्रा भी की थी। उन्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल के इतने सारे लोगों में किसी का वोट नहीं कटा, क्योंकि वे भारत के नागरिक हैं। पर जो विदेश से घुसपैठ करके आए हैं, उनका वोट का अधिकार कटना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस और राजद के शासनकाल के भ्रष्टाचार की भी चर्चा की। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि यह चुनाव इसलिए है कि लालू राज फिर से न आए, जंगलराज फिर से न आए।
—khabarwala24
एमएनपी/डीएससी
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।