खबरwala 24 न्यूज, हापुड़ : धौलाना थाना क्षेत्र में मसूरी-गुलावठी मार्ग स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में बारुद सप्लायर की तलाश में पुलिस टीम पंजाब जाएगी। वहीं फैक्ट्री मालिक वसीम से भी जेल में जाकर पूछताछ की जाएगी।
विगत चार जून को रुही इंडस्ट्रीज के नाम से संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था। जिसमें 17 मजदूरों की मौत हो गई थी और 16 मजदूरों का आज भी उपचार चल रहा है। अधिकांश मजदूर जिला शाहजहांपुर और दो हापुड़ के रहने वाले थे। जांच के दौरान सामने आया था कि फैक्ट्री में 100 किलो बारूद था।
पिछले दिनों धौलाना पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा को संस्तुति के लिए भेजी थी। जिसमें पांच लोगों को आरोपित बनाया गया था। जिसमें भूखंड स्वामी दिलशाद, फैक्ट्री मालिक वसीम, पटाखा सप्लायर शहबाज, शाहनवाज सहित एक अन्य है। चार्जशीट में बारूद कहां से आया और सप्लायर कौन था। जिसका ना तो जिक्र था और ना ही सप्लायर की पहचान कर उसे आरोपित बनाया गया है।
इसके चलते अवलोकन करने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चार्जशीट थाने को लौटा दी है और निर्देश दिए है कि पहले बारूद कहां से आया था उसका पता किया जाएं। साथ ही सप्लायर की पहचान करने के बाद उसे भी चार्जशीट में आरोपी बनाया जाना चाहिए। इसके बाद चार्जशीट पुन: प्रेषित की जाएं। चार्जशीट लौटने के साथ थाना पुलिस में मामले सप्लायर की खोजबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार का कहना है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पिलखुवा से चार्जशीट विभिन्न बिंदुओं पर विवेचना के चलते लौटाई गई है। उन्होंने बताया कि बारूद सप्लायर की तलाश के चलते जेल में जाकर फैक्ट्री मालिक वसीम से जल्द पूछताछ की जाएगी। अब सप्लायर की तलाश में पंजाब भी टीम भेजी जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।