Tuesday, February 11, 2025

PM Modi Birthday तीन साल साथ रहे और अलग हो गए, मैं उनका इंतजार करती रहूंगी, जब पत्नी जशोदाबेन से PM ने मांगा तलाक तो फिर क्या हुआ

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : PM Modi Birthday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। आइये जानते हैं उनका और उनकी पत्नी जशोदाबेन के रिश्ते के बारे में। 2014 चुनाव के दौरान लोगों को पहली बार पता चला कि नरेंद्र मोदी शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम जशोदा बेन हैं। हालांकि पीएम ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था।

इतने साल में हुई शादी (PM Modi Birthday)

विपक्ष प्रधानमंत्री पर उनकी पत्नी को लेकर तंज कसता रहता है। पीएम पर आरोप लगते हैं कि जब वो अपनी पत्नी के नहीं हुए तो देश के कैसे होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की 1968 में जशोदाबेन से शादी हुई थी। दोनों महज तीन साल ही साथ में रहे और अलग हो गए। शादी के समय जशोदाबेन की उम्र 17 साल और पीएम मोदी की उम्र 19 साल थी।

तलाक देने से किया मना (PM Modi Birthday)

पीएम मोदी ने अपनी पत्नी को उनके मायके छोड़ दिया था। पीएम ने 1987 में जशोदाबेन को तलाक देने का निर्णय लिया। हालांकि उनकी पत्नी इस चीज के लिए तैयार नहीं हुई। जशोदाबेन के भाई ने एक इंटरव्यू में बताया कि नरेंद्र मोदी ने 1987 में अपने बड़े भाई सोमा भाई मोदी के साथ पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के सामने सहमति से तलाक का प्रस्ताव रखा। हालांकि जसोदाबेन ने तलाक देने से इंकार कर दिया।

करती रहूंगी इंतजार (PM Modi Birthday)

प्रधानमंत्री उस समय गुजरात में बीजेपी के नेता के तौर पर नाम बना चुके थे। इसके अगले साल उन्हें गुजरात बीजेपी इकाई का संगठन सचिव बनाया गया। मोदी द्वारा तलाक का प्रस्ताव मिलने पर जशोदा बेन ने कहा कि वो तलाक नहीं दे सकती हैं। वो अपने पति का इंतजार करेंगी। पीएम की पत्नी कभी उनके राह में रुकावट नहीं बनी। जशोदा बेन ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर एक इंटरव्यू में कहा था कि एक बार अगर पीएम उन्हें बुला लेते हैं तो वो आने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles