Monday, December 9, 2024

Plantation Mission : हरियाली का अनोखा मिशन चला रहे हैं प्रदीप कुमार रथ, रिटायरमेंट के बाद लगाए 60 हजार पौधे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Pradeep Rath Plantation Mission ओडिशा के प्रदीप कुमार रथ ने रिटायर होने के बाद अपना पूरा जीवन पर्यावरण को समर्पित करने का फैसला किया है। ‘परिवेश सुरक्षा अभियान’ के ज़रिए उन्होंने गांवों की महिलाओं और बच्चों की मदद से 60,000 से अधिक पौधे लगाए हैं। प्रदीप बताते हैं कि वह चाहते थे कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी सही तरीके से की जाए। इसलिए उन्होंने अलग-अलग संस्थानों विशेषकर स्कूल, कॉलेजों में पौधे लगाने से अपने काम की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने महिलाओं को जोड़ना शुरू किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति ऐसी जागरूकता फैलाई कि आज करीबन 4000 बच्चे और महिलाएं उनसे जुड़कर काम कर रहे हैं।

रिटायरमेंट के बाद शुरू किया पौधे उगाने का काम (Plantation Mission)

साल 2017 में जब प्रदीप कुमार रथ, Deputy Chief Labour Commissioner के पद से रिटायर हुए तबसे उन्होंने हरियाली फ़ैलाने और पौधे लगाने को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया। पर्यावरण के प्रति अपने फर्ज को समझते हुए उन्होंने खुद के खर्च पर पौधे लगाना शुरू किया। महज पांच साल में उन्होंने भुवनेश्वर ओडिशा के कई गावों में 60 हजार से ज़्यादा पौधे लगा दिए हैं।

परिवेश संरक्षण अभियान’ नाम की संस्था भी बनाई (Plantation Mission)

अपने मिशन को सफल बनाने के लिए वो सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं और बच्चों को भी जागरूक कर रहे हैं। उनकी मदद के ज़रिए ही वो इतना बदलाव लाने में सफल भी हुए। उन्हें पता था कि अकेले इतने बड़े मिशन को चलाना मुश्किल है इसलिए उन्होंने अपने दूसरे रिटायर साथियों की मदद लेना शुरू किया। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ‘परिवेश संरक्षण अभियान’ नाम की एक संस्था भी बनाई।

पेंशन के पैसों से कुछ पौधे खरीद निकल पड़े लगाने (Plantation Mission)

काम के सिलसिले में प्रदीप हमेशा अलग-अलग शहरों में रहे। रिटायर होने के बाद जब वो ओडिशा वापस आए तो यहां के कम होते जंगल और साइक्लोन से बर्बाद होती हरियाली को देख उन्हें बेहद चिंता हुई। तब उन्होंने पेंशन के पैसों से कुछ पौधे खरीदे और निकल पड़े इसे लगाने। प्रदीप चाहते थे कि शहरों की जगह गांवों में पौधे लगाएं जाएं क्योंकि वहां पौधे लगाने की भरपूर जगह होने के बावजूद हरियाली घटती जा रही थी।

वह दिन दूर नहीं हरी-भरी धरती फिर खिल उठेगी (Plantation Mission)

वे सभी साथ मिलकर स्कूल और कॉलेजों में पौधे तो लगाते लेकिन छुट्टियों में उनकी देखभाल ठीक से नहीं हो पा रही थी। ये सभी अपने-अपने इलाके में लगे पौधों के रक्षक हैं। यानी जिस काम को प्रदीप ने खुद की जिम्मेदारी समझकर शुरू किया था, आज वह एक सामुदायिक मिशन बन चुका है। अगर प्रदीप की तरह और लोग भी प्रयास करें, तो वह दिन दूर नहीं जब सभी हमारी हरी – भरी धरती फिर से मुस्कुरा उठेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles