Khabarwala 24 News Hapur: Pink Toilet शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों की सुविधा के लिए नगर पालिका ने पिंक शौचालयों का लाखों रुपये खर्च कर निर्माण कराया था। लेकिन पालिका अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसका दुरुपयोग होना शुरू हो गया। शहर में इसी से जोड़ा एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अतरपुरा चौपला पर बने पिंक शौचालय को एक फल विक्रेता ने अपना गोदाम ही बना दिया। प्रमुख चौराहा पर वह बेखौफ होकर इसका इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन अफसर इस ओर गंभीर नहीं हैं।
क्या है पूरा मामला (Pink Toilet)
अतरपुरा चौपला पर शहर का प्रमुख मार्केट गोल मार्केट स्थित है। यहां बड़ी संख्या में शहरवासी खरीददारी करने के लिए आते हैं। लेकिन यहां शौचालय की दिक्कत होने को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका के अधिकारियों ने यहां लाखों रुपये खर्च कर पिंक शौचालय का निर्माण कराया। इन पिंक शौचालयों का अधिकारियों द्वारा ध्यान न देने के कारण अतरपुरा चौपला पर फल का ठेला लगाने वाले फल विक्रेता ने इस पर कब्जा कर लिया और फलों को रखने के लिए गोदाम बना लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो (Pink Toilet)
सोशल मीडिया पर पिंक शौचालय को फल का गोदाम बनाने का सोशल मीडिया पर फोटो वारयल हो रहा है। इसको लेकर शहर में पालिका के अधिकारियों की लापरवाही की चर्चा हो रही है। लोगों ने फल विक्रेता और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।