Khabarwala24 News Madhya pradesh : Reels रील बनाने के लिए लोग क्या क्या कर रहे हैं। एेसे ही एक मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सामने आया। जहां राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियो में दिखा कि एक लड़का मोर के पंखों को बर्बरता पूर्वक नोंच रहा है। उसके साथ एक लड़की भी है। वन विभाग के अफसरों के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो मामले की जांच शुरू कर दी।

क्या है मामला :
आपको बता दें कि मोर के साथ बर्बरता का ये मामला रीठी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वन विभाग के अफसरों की माने तो कुछ दिन पहले गुजरात के एक NGO ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। जो कि धीरे-धीरे वायरल हो गया।
बाइक के नंबर से मिला आरोपी का पता :
वन विभाग के अफसरों का कहना है कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। यह वीडियो में दिख रही बाइक के नम्बर के आधार पर युवक की शिनाख्त की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जब टीम पहुंची तो वह घर पर नहीं मिला । उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की भी मदद ली जा रही है।