Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistani Women Viral Video सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दो लड़कियों को एक दुकान में बंद कर दिया गया है। वह बाहर निकलने के लिए हंगामा कर रही हैं। बाहर खड़े कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं। बताया गया कि वीडियो लंदन का है और दिखाई दे रही लड़कियां पाकिस्तान की बताई जा रही हैं।
कबाब चुराती पकड़ीं गईं (Pakistani Women Viral Video)
वायरल वीडियो के अनुसार , दोनों लड़कियां एक दुकान से कबाब चुराकर भाग रही थीं, इसके बाद वह एक दूसरी दुकान में घुस गईं। हालांकि दुकान के मालिक को शक हो गया और उन्हें अपनी दुकान में ही बंद कर लिया। इसके बाद दोनों लड़कियों को दुकान में चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।
Kalesh over A Pakistani origin girl in London caught stealing Kebabs from a shop. When she entered the other shop, the shopkeepers locked her inside.
pic.twitter.com/nO8QEVgDo1— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 14, 2024
दुकान में बंद कर लिया (Pakistani Women Viral Video)
वीडियो में दोनों लड़कियां चिल्ला रही हैं और पुलिस बुलाने के लिए कह रही है। बताया गया कि दोनों कबाब चुराने के बाद दूसरी दुकान में घुस गईं लेकिन दूसरी दुकान के मालिक को पता चल जाता है कि वो चोरी करके आई हैं। दुकानदार ने लड़की को अपनी दुकान में ही बंद कर दिया।
दुकान के बाहर खड़े लोगों ने लड़कियों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो अपर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि ये पाकिस्तान के हैं तो चोरी करना इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है।
जबरदस्त आ रहे कमेंट्स (Pakistani Women Viral Video)
एक ने लिखा कि खूबसूरत लड़कियां कबाब क्यों चुरा रही हैं? इनको शोभा नहीं देता है। एक अन्य ने लिखा कि दुकानदार तो बड़ा चालाक निकला, दुकान में ही इनको बंद कर दिया। इससे ना तो वो भाग सकती हैं और ना ही चोरी का सामान वापस कर सकती हैं। एक अन्य ने लिखा कि पाकिस्तान के लोग हर जगह अपनी भद्द पिटवाते रहते हैं।