Khabarwala 24 News New Delhi : Oppo Find X8 5G Series बीते दिनों AI फीचर्स वाले Oppo Find X8 सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। नए डिवाइसेज पर खास छूट का फायदा अभी से मिल रहा है। ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से Oppo Find X8 5G को सस्ते में ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन पर बैंक कार्ड्स के साथ करीब 7000 रुपये की छूट और 8000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। आइए इस डिवाइस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं…
50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी ऑफर (Oppo Find X8 5G Series)
इस डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी ऑफर की जा रही है। Oppo Find X8 को पावरफुल कैमरा सेटअप और MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है और कंपनी इसे AI Phone के तौर पर एडवर्टाइज कर रही है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- स्पेस ब्लैक और स्टार ग्रे में खरीदा जा सकता है।
इन ऑफर्स के साथ खरीदें Find X8 5G (Oppo Find X8 5G Series)
ओप्पो के प्रीमियम डिवाइस को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट के लिए Flipkart पर 69,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में 6,999 रुपये की छूट मिल रही है। अगर वे Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें 3,685 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Oppo Find X8 5G के स्पेसिफिकेशंस (Oppo Find X8 5G Series)
6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और Dolby Vision सपोर्ट के अलावा यह 4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसपर गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा लेयर दी गई है और फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 सॉफ्टवेयर स्किन दी है। इसमें बैक पैनल पर 50MP मेन, 50MP पेरीस्कोप और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर्स वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
स्मार्टफोन में 5630mAh क्षमता की बैटरी (Oppo Find X8 5G Series)
32MP सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन में 5630mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 80W वायर्ड के साथ 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिल रही है। पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने की स्थिति में चुनिंदा मॉडल्स पर 8000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से 46,150 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।