खबरवाला 24 न्यूज पिलखुवा: कोतवाली पुलिस ने होटल नंदराम के पास से वेयर हाउस में चोरी करने के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी के टावर पार्टस और वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कार बरामद हुई है। पुलिस मामले में चार आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
गत दो फरवरी को गांव भोवापुर स्थित एक वेयर हाउस से टावर के लाखों रुपये के पार्टस चोरी हो गए थे। वेयर हाउस के मैनेजर सैंकी त्यागी की तरफ से अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पूछताछ ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मुखबिरों के जरिए चोरों का पता लगाया। इसके बाद चार आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में वांछित आरोपी नाजिम को गुरुवार सुबह नंदराम होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है। नाजिम ग्राम अहरोली थाना जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर का रहने वाला है। वर्तमान में बिल्लीजपुर थाना खाला बाजार लखनऊ में रहता था। आरोपित के कब्जे से चोरी किए गए पार्टस और वारदात में प्रयुक्त बोलेरो बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जाएगी।