Khabarwala24NewsGarhmukteshwar : (इमरान अली)सिंभावली थाना क्षेत्र में करीब दो माह पूर्व एक मैरिज होम में हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की है।
सिंभावली थान प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व एक मैरिज होेम में कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटना के दौरान आरोपित मौके से फरार हो गए थे, जबकि वैवाहिक कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। घटना में एक बाल अपाचारी वांछित चल रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह को पुलिस ने वांछित बाल अपाचारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अारोपित के पास से एक पिस्टल बरामद की है। आरोपित को रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया है।