Sunday, December 8, 2024

Ola First Portable Battery E Scooter अब ई-साइकिल के दाम में मिलेगा Ola का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतनी है कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ola First Portable Battery E Scooter  ओला इलेक्ट्रिक ने 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए। ये पहली बार है जब ओला ने अपने स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी ऑप्शन दिया है। उसका ये स्कूटर Honda Activa EV की लॉन्च से ठीक एक दिन पहले सामने आया है।

जो अपने स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी का ऑप्शन लेकर आ रही है। हालांकि ओला के इन स्कूटर का दाम ई-साइकिल के जितना होगा। देश में कई इलेक्ट्रिक साइकिल इस समय में मार्केट में हैं। अब ओला ने गिग वर्कर के लिए अपने दो मॉडल S1 Z और Gig को लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं इसके दमदार फीचर्स…

डिलीवरी बॉयज का स्कूटर (Ola First Portable Battery E Scooter )

ये साइकिल 25 किमी प्रति घंटा तक की लिमिटेड स्पीड और 70 से 80 किमी की सीमित रेंज के साथ 25,000 रुपए से शुरू होकर 40,000 रुपए तक के बीच में आती है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस रेंज को ‘गिग वर्कर्स’ रेंज कहा है। गिग-वर्कर्स ऐसे लोगों को कहा जाता है, जो देश में जोमेटो, स्विगी, जेप्टो, बिग बास्केट, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ऐप्स के लिए डिलीवरी बॉय का काम करते हैं।

बुकिंग प्राइस सिर्फ 499 रु (Ola First Portable Battery E Scooter )

इस स्कूटर के लॉन्च का ऐलान करते हुए ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ‘एक्स’ पर एक ट्वीट में कहा कि ये इलेक्टिक स्कूटर अफॉर्डेबल, एक्सिसेबल होगा. वहीं इसमें पोर्टेबल बैटरी पैक आएगा। ये ‘ Ola Power Pod’ पर चार्ज होगा, जो घर के लिए इंवर्टर का भी काम करेगा। कंपनी ने इन स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है और अप्रैल 2025 से इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इनके लिए बुकिंग प्राइस सिर्फ 499 रुपए रखा है।

कस्टमाइजेशन का ऑप्शंस (Ola First Portable Battery E Scooter )

इस पूरी रेंज में 4 स्कूटर अवेलबल होंगे। इनमें Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z और Ola S1 Z+ शामिल हैं। कीमत 39,999 रुपए से शुरू होकर 64,999 रुपए तक जाएगी। गिग वर्कर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए इन स्कूटर्स में मजबूत फ्रेम के अलावा, हाई लोड कैपेसिटी, स्टोरेज स्पेस, बड़ा लेग स्पेस और कस्टमाइजेशन के ऑप्शंस भी कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं।

Ola Gig के फीचर्स (Ola First Portable Battery E Scooter )

कंपनी ने जो स्कूटर विशेष तौर पर गिग वर्कर्स के लिए तैयार किया है। उसमें Ola Gig की कीमत 39,999 रुपए और Ola Gig+ की कीमत 49,999 रुपए होगी। ये एक्स-शोरूम कीमत है। ये स्कूटर शॉर्ट ट्रिप को ध्यान में रखकर बनाया है। इसमें 1.5 kWh की रिमूवेबल बैटरी होगी, जो सिंगल चार्ज में 112 किमी की रेंज देगी।

Ola Gig स्कूटर की रेंज (Ola First Portable Battery E Scooter )

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी। Ola Gig+ में 1.5 kWh का सिंगल और डुअल बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। सिंगल बैटरी में इसकी रेंज 81 किमी और डबल बैटरी में 157 किमी होगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा होगी।

Ola S1 Z के फीचर्स (Ola First Portable Battery E Scooter )

कंपनी ने पर्सनल यूज वाले स्कूटर्स की रेंज में Ola S1 Z और Ola S1 Z+ की रेंज पेश की है। इसमें Ola S1 Z+ को लाइट कमर्शियल व्हीकल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों ही स्कूटर में 1.5 kWh का बैटरी पैक होगा, जो 70 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज में 75 किमी तक की रेंज देगा। कंपनी ने रिमूवेबल बैटरी को यूज करने के लिए जो पॉवर पॉड लॉन्च किया है। वह 9,999 रुपए का आएगा और घर के लिए इंन्वर्टर की तरह काम करेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles