Khabarwala 24 News Hapur: NRMU नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एनजेसीए और एआईआरएफ/एनआरएमयू के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा के आह्वान पर रेलवे स्टेशन परिसर में पुरानी पेंशन की बहाली और नई पेंशन को रद्द करने की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (NRMU)
वक्ताओं ने कहा कि यह भूख हड़ताल पुरानी पेंशन बहाली और नई पेंशन को रदद् करने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है उसे दिलाया जाए। सरकार जल्द से जल्द मांग को पूरा करें। उन्होंने सरकार से मांग की है कि 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नौकरी में आए सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति उपरान्त सामाजिक सुरक्षा के लिए एनपीएस के स्थान पर ओपीएस बहाल करें। यह क्रमिक भूख हड़ताल 11 जनवरी तक चलेगी।
भूख हड़ताल पर यह बैठे (NRMU)
शाखा सचिव राजेश अग्रवाल, शाखा अध्यचक्ष इरशाद खान, रविंद्र शर्मा, नीरज चौधरी, राशिद हुसैन, जनक सिंह, सुरेश, राहुल, ओमवती, कोमल, अंकित त्यागी, योगेश, सिकंदर राय, राजकिशोर, नरेंद्र मीना, इमरान, शाहिद क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे