Noida Police Khabarwala 24 News Noida:यूपी के जनपद नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा लूट के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लूटी गई अल्टो कार व अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है मामला (Noida Police)
थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्रांतर्गत गुलशन मॉल, सेक्टर-129 नोएडा के पास से दो अज्ञात व्यक्तियों 18 अक्टूबर को एक अल्टो गाड़ी, पर्स व मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना एक्सप्रेस-वे पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया
बदमाशों से हुई पुलिस का मुठभेड़ (Noida Police)
पुलिस के अनुसार थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाजिदपुर टी पॉइंट सेक्टर-135 के पास गाड़ी अल्टो के-10 (बिना नम्बर प्लेट की) को रूकने का इशारा किया गया। जिसपर कार सवार व्यक्तियों द्वारा गाड़ी मोड़कर तेजी से पुस्ता रोड से होते हुए फार्म हाउस की तरफ जाने वाले रास्ते पर तेज भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त पैर मे गोली लगने से घायल हो गया । जबकि दूसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया । फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने काम्बिंग के बाद पास के खेतों से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
कैसे देते हैं वारदात को अजाम (Noida Police)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त लोगो को चाकू, तमंचा दिखाकर उनके साथ चोरी, लूट, हत्या का प्रयास करने की वारदात को अंजाम देते हैं।
यह किया गया बरामद (Noida Police)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, एक अवैध चाकू व एक अल्टो के-10 गाड़ी बरामद की है।
कौन हैं पकड़े गए बदमाश(Noida Police)
मोहित चौहान उर्फ लहरी निवासी ग्राम शाहपुर, थाना एक्सप्रेस-वे, नोएडा।(घायल)
मुस्ताक खान उर्फ बादशाह पुत्र राजू निवासी ग्राम वर्धमान, जिला खलसीपरा, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता-ज्ञान पंडित का मकान, ग्राम रोहिल्लापुर, थाना सेक्टर-132, थाना सेक्टर-126, नोएडा।