Noida Crime News Khabarwala 24 News Noida: यूपी के जनपद नोएडा में शुक्रवार देर रात पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच में मुठभेड़ हो गई। जिसमें पैर में गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाश लोगों को कार में लिफ्ट देने के नाम पर लूटपाट करते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और अवैध हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा पीड़ितों से लूटे हुए एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
बदमाशों से हुई मुठभेड़ (Noida Crime News)
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को बीटा-२ कोतवाली पुलिस एटीएस गोल चक्कर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को आते हुए देखा। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
कौन हैं पकड़े गए शातिर अपराधी (Noida Crime News)
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि कार को रोकने के बजाय बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरु कर दिया। जिसकी वजह से पुलिस को आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इस मुठभेड़ में पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली बदमाश फरुखनगर थाना टीला मोड़ गाजियाबाद निवासी सोनू , हंशार, हिम्मत नगर दहपा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ निवासी अब्दुल मलिक, चुहड़पुर थाना ईकोटेक-1 ग्रेटर नोएडा निवासी शहजाद के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह किया बरामद (Noida Crime News)
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे, कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक, 20500 रुपये, लूट की घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, पेचकस, प्लास बरामद किया गया है।
वारदात को कैसे देते थे अंजाम (Noida Crime News)
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी अपराधी काफी शातिर किस्म के हैं। यह लोग सड़क पर खड़े व्यक्तियों को लिफ्ट देने के नाम पर अपनी कार में बैठा लेते थे और सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पीड़ितों से नगदी, कीमती सामान लूट लेते थे। एटीएम पिन की जानकारी कर खाते से रुपये निकाल लेते थे। अभी तक की जांच से पता चला है कि यह सभी आरोपी नोएडा और ग्रेटर नोएडा काफी लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।