Saturday, December 7, 2024

NIKAY CHUNAV : हम हैं पढ़े लिखे, बातों बातों में ही चुनेंगे शहर की सरकार, परन्तु मतदान के लिए ड्राइंग रूम से नहीं निकलेंगे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News NIKAY CHUNAV : घर के ड्राइंग रूम में बैठकर फोन पर बड़ी बड़ी बाते करेंगे। नेताओं का पूरा खाका खींच देंगे जब मतदान का समय आएगा तो घर से बाहर ही नहीं निकलेंगे। क्योंकि हम तो पढ़े लिखे हैं। हमें क्या? जी हां हम उनक पढ़े लिखे मतदाताओं की बात कर रहे हैं तो शहरों की सरकार चुनने के लिए NIKAY CHUNAV के प्रथम चरण में मतदान केंद्र तक नहीं गए। खास तौर से नगर निगम में पढ़ी लिखी आबादी निवास करती है, लेकिन बड़ी संख्या में मतदाता ने मतदान केंद्र तक जाकर अफने मत का प्रयोग करना उचित नहीं समझा।

प्रथम चरण में 37 जिलों में हुआ मतदान

NIKAY CHUNAV नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान हुआ। तमाम कवायद के बाजवूद मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत ही रह गया। नगर निकाय चुनाव 2017 में प्रदेश भर में तीन चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण में 24जिलों में कुल 52.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इस बार पहले चरण में हम उस आंकड़े को छू भी नहीं पाए। सारे दावे और कवायद धरे रह गए। बड़ी बात यह है कि यह शहर की सरकार का का चुनाव है।

पढ़े लिखे ज्यादा, फिर भी मतदान हुआ कम

पहले चरण में दस नगर निगम शामिल किए गए थे। मतलब पढ़े लिखे लोग जहां ज्यादा हैं। बावजूद इसके इन जिलों में स्थिति खराब ही रही। जहां जितने ज्यादा पढ़े लिखे लोग, वहीं उतना कम मतदान हुआ। प्रयागराज में मतदान प्रतिशत पर नजर डालें। मात्र 33.61 प्रतिशत लोगों ने NIKAY CHUNAV में मतदान किया है। प्रयागराज की साक्षरता दर 72.65 से भी ज्यादा है। यानी जितने पढ़े लिखे लोग हैं, उनमें से आधे भी घर से बाहर नहीं निकले। गोरखपुर में 70.83 प्रतिशत से ज्यादा लोग साक्षर हैं। यहां मतदान का प्रशित मात्र 42.43 प्रतिशत ही रहा। राजधानी लखनऊ का भी यही हाल रहा। यहां 82 प्रतिशत से ज्यादा साक्षरता दर है लेकिन 38.62 प्रतिशत मतदान हुआ। आधे पढ़े लिखे वोटर भी घरों से नहीं निकल पाए। हालांकि मुरादाबाद जैसे जिले में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। यहां का साक्षरता प्रतिशत 58.67 है। माना जा रहा है कि यहां वह एक बड़ा वर्ग वह वोट डालने निकला है जो निरक्षर है।

निगम के 10 जिलों की साक्षरता दर और मतदान प्रतिशत

आगरा – 71.58 40.32
फिरोजाबाद- 71.92 52.26
मथुरा- 72.65 44.03
झांसी- 69.68 53.68
प्रयागराज- 72.3 33.61
लखनऊ 82.30 38.82
वाराणसी 75.60 40.58
सहारनपुर -74.50 56.37
मुरादाबाद- 58.67 50.01
गोरखपुर – 70.83 42.43

NIKAY CHUNAV : हम हैं पढ़े लिखे, बातों बातों में ही चुनेंगे शहर की सरकार, परन्तु मतदान के लिए ड्राइंग रूम से नहीं निकलेंगे NIKAY CHUNAV : हम हैं पढ़े लिखे, बातों बातों में ही चुनेंगे शहर की सरकार, परन्तु मतदान के लिए ड्राइंग रूम से नहीं निकलेंगे NIKAY CHUNAV : हम हैं पढ़े लिखे, बातों बातों में ही चुनेंगे शहर की सरकार, परन्तु मतदान के लिए ड्राइंग रूम से नहीं निकलेंगे

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles