Khabarwala 24 News Hapur: New Year 2024 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम द्वारा हर्षोल्लास के साथ नया वर्ष बनाया।
मरीजों को फल और मिठाई की वितरित (New Year 2024)
कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.दिनेश खत्री ने केक काटकर शुभारंभ किया। अस्पताल में मौजूद मरीजों को मिठाइ और फल वितरित कर उनके स्वस्थ्य रहने की कामना की गई। अपने कार्यों को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करने का संदेश दिया। गर्भवती माता व शिशुओं को समय पर टीकाकरण कराने के लिए सभी को जागरूक किया। सभी एएनएम ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी और नृत्य किया।
यह रहे मौजूद (New Year 2024)
इस अवसर पर शीतल शर्मा, रिन्झा चौधरी, वंदना वर्मा, अजेता गौतम, शालिनी तिवारी, गीता आदि मौजूद थी।