ग्रेटर नोएडा, 30 अक्टूबर (khabarwala24)। बहुप्रतीक्षित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) पर होने वाला कैलीब्रेशन फ्लाइट ट्रायल खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया है। यह ट्रायल 30 और 31 अक्टूबर को प्रस्तावित था, लेकिन अनुकूल मौसम न होने के कारण इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की निगरानी में यह दो दिवसीय प्रक्रिया पूरी की जानी थी।
अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रायल का उद्देश्य एयरपोर्ट के रनवे, नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन सिस्टम और इंटीग्रेटेड लैंडिंग सिस्टम की सटीकता और कार्यक्षमता की जांच करना था। डीजीसीए की विशेषज्ञ टीम की देखरेख में रोजाना 2-2 घंटे का ट्रायल किया जाना था। यह प्रक्रिया एयरपोर्ट संचालन से पहले की एक अहम तकनीकी आवश्यकता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि विमान सुरक्षित रूप से लैंडिंग और टेकऑफ कर सकें।
अधिकारियों ने बताया कि कैलिब्रेशन ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद ही एयरपोर्ट को एरोड्रम लाइसेंस जारी किया जा सकता है। यह लाइसेंस डीजीसीए की मंजूरी से जारी होता है और इसे मिलने के बाद ही एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने की अनुमति मिलती है।
सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में क्षेत्र में तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण डीजीसीए ने सुरक्षा दृष्टि से ट्रायल को टालने का निर्णय लिया। मौसम सामान्य होते ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग से परामर्श के बाद अगली तारीख तय की जाएगी, ताकि प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सके।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, ट्रायल दोबारा शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन का लक्ष्य है कि इस वर्ष के अंत तक सभी तकनीकी परीक्षण पूरे कर लिए जाएं, ताकि अगले वर्ष की शुरुआत में यहां से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू की जा सकें। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के तहत तेजी से जारी है। यह एयरपोर्ट उत्तर भारत के सबसे बड़े एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है और इसके शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















