नई दिल्ली, 14 नवंबर (khabarwala24)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नागालैंड के किफिरे में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में फैली 9 बैंक ब्रांच का उद्घाटन किया।
वित्त मंत्री की ओर से इन बैंक ब्रांच का उद्घाटन वर्चुअली किया गया। इन बैंक ब्रांच में 3 नागालैंड, 3 असम, 2 मणिपुर और एक 1 अरुणाचल प्रदेश स्थित हैं।
इनमें एसबीआई अलोंगमेन नागालैंड, एसबीआई यिकुम नागालैंड, एनआरबी वाकचिंग नागालैंड, एसबीआई गोहपुर तिनाली अरुणाचल प्रदेश, एसबीआई न्यू सेक्रेटेरिएट इम्फाल मणिपुर, एसबीआई लाम्फेल मणिपुर, एसबीआई बोरगुरी असम, एसबीआई बरुआ बामुनगांव असम और एसबीआई सिलचर मेडिकल कॉलेज असम शामिल हैं।
वित्त मंत्री सीतारमण ने इस क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के दौरान विभिन्न केंद्रीय सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे। इसके अलावा, 350 खातों को 28.02 करोड़ रुपए का लोन दिया गया।
इसके अलावा, वित्त मंत्री सीतारमण ने नागालैंड में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थापित नागालैंड स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (एनएसआरएलएम) के स्टॉलों का दौरा किया।
निर्मला सीतारमण ऑफिस ने एक्स पर पोस्ट किया, “उन्होंने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से बातचीत की और उनके उत्पादों और आजीविका गतिविधियों के बारे में जानने की कोशिश की। उन्होंने इन स्वयं सहायता समूहों के ग्रामीण उद्यमिता और महिला-नेतृत्व वाले विकास को मजबूत करने को लेकर उनके प्रयासों को सराहा।”
वित्त मंत्री ने किफिरे में न्यूली बिल्ट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) कैंपस का उद्घाटन भी किया और छात्रों एवं शिक्षकों से बातचीत की। उन्होंने एसबीआई की सीएसआर पहल के हिस्से के तहत आईटीआई को 9 लाख रुपए का चेक सौंपा। इस पहल का उद्देश्य स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देना और ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है।
अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने एसबीआई की सीएसआर पहल के तहत आंगनवाड़ी केंद्र को अपग्रेड करने के लिए 2 लाख रुपए का चेक सौंपा, जिसका उद्देश्य छोटे बच्चों और देखभाल करने वालों के लिए लर्निंग एनवायरमेंट में सुधार और आवश्यक सुविधाओं को मजबूत करना है।
उन्होंने किफिरे में एक आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया और बच्चों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से बातचीत भी की।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















