नई दिल्ली, 3 नवंबर (khabarwala24)। दिल्ली में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर हमला बोला। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि राजधानी की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है, लेकिन मंत्री जनता की समस्याओं के समाधान करने के बजाए बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ सहित कई नेताओं ने सरकार पर लापरवाही और आंकड़ों में हेराफेरी करने का गंभीर आरोप लगाया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के नागरिक जहरीली हवा में सांस नहीं ले पा रहे हैं, जबकि मंत्री दिल्ली की जनता को छोड़कर बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री को प्रदूषण की भयावह स्थिति को देखते हुए ‘वॉरियर मॉम्स’ नामक समूह को भी पत्र लिखना पड़ा है, क्योंकि सरकार जनता की सेहत को लेकर पूरी तरह उदासीन है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति बन चुकी है। यह केवल हवा ही नहीं, बल्कि भाजपा की सोच भी जहरीली हो चुकी है।”
पार्टी के वरिष्ठ नेता और चीफ व्हिप संजीव झा ने कहा कि दिल्ली की हवा से ज्यादा जहरीली सरकार की नीतियां हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशनों में आंकड़ों की हेराफेरी की जा रही है ताकि असली स्थिति छिपाई जा सके।
मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोसने के अलावा सरकार के लोगों के पास कोई ठोस योजना है क्या?” आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है, लेकिन सरकार केवल एसी कमरों में बैठकर डेटा में हेराफेरी कर रही है।
पार्टी ने कहा कि विदेशी पर्यटक भी अब दिल्ली की हवा से बचने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सरकार दिखावे की नौटंकी में व्यस्त है। ‘आप’ ने यह भी कहा कि कृत्रिम वर्षा के नाम पर सरकार ने 34 करोड़ रुपए फूंक दिए, लेकिन न तो बारिश हुई और न ही प्रदूषण में कोई कमी आई। दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है और राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुका है।
‘आप’ ने इस स्थिति में केंद्र और दिल्ली की सरकारों से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि दिल्लीवासियों को राहत मिल सके।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















