Sunday, October 6, 2024

NASA Black Hole Mystery ब्लैक होल में अगर कोई गिर जाए तो क्या होगा , नासा ने उठाया…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : NASA Black Hole Mystery अंतरिक्ष और ब्लैक होल के बारे में जानने के लिए अधिकांश लोग उत्सुक रहते हैं, लेकिन आपने कभी सोचा है कि अगर कोई ब्लैक होल में गिरेगा तो क्या होगा। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया कि अगर कोई ब्लैक होल में गिरेगा तो क्या होगा। बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने सुपरकंप्यूटर पर एक इमर्सिव विज़ुअलाइज़ेशन बनाया है।

ये हमें ब्लैक होल की पूरी एक झलक दिखाता है। नासा के गोडार्ड स्पेस फ़्लाइट सेंटर के खगोल भौतिकीविद् जेरेमी श्निटमैन ने वैज्ञानिक ब्रायन पॉवेल के साथ मिलकर इस परियोजना का नेतृत्व किया है। यह प्रोजेक्ट ‘डिस्कवर सुपरकंप्यूटर’ का उपयोग करके बड़ी मात्रा में डेटा उत्पन्न करता है।

ब्लैक होल में घुसने पर क्या होगा (NASA Black Hole Mystery)

जानकारी के मुताबिक पृथ्वी से करीब 400 मिलियन मील दूर ब्लैक होल के पास पहुंचने पर दर्शकों को अंतरिक्ष के समय में नाटकीय विकृतियां दिखाई देती हैं। इसके अलावा आसपास गर्म गैस का घूमता हुआ गोला और उसकी पृष्ठभूमि में ढेर सारे तारे जो काफी विकृत दिखाई देते हैं। बता दें कि यह एक अतिविशाल ब्लैक होल है, जो हमारी आकाशगंगा के केंद्र के समान है। इतना ही नहीं इसका द्रव्यमान हमारे सूर्य से लाखों 4.3 मिलियन गुना अधिक है।

जितना करीब उतना धीमा प्रतीत (NASA Black Hole Mystery)

बता दें कि नासा के कैमरे को उस क्षितिज तक पहुंचने में लगभग 3 घंटे लगते हैं, लेकिन दूर से देखने वाले किसी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि कैमरा कभी भी उस तक नहीं पहुंच पाता है। यह जितना करीब आता है यह उतना ही धीमा चलता हुआ प्रतीत होता है। जैसे-जैसे कैमरा करीब आता है, तारों की रोशनी और ब्लैक होल के चारों ओर घूमती गैस की डिस्क अधिक से अधिक चमकीली दिखाई देती है।

दो संभावित परिणाम दिखाई देते (NASA Black Hole Mystery)

एक तरफ नासा के कैमरे के लिए दो संभावित परिणाम दिखाई देते हैं। यदि कैमरा क्षितिज की इस रेखा को पार करता है तो यह “स्पेगेटिफिकेशन” नामक एक नाटकीय प्रक्रिया से गुजरता है। जिसका अर्थ है कि ब्लैक होल के पास तीव्र गुरुत्वाकर्षण बल कैमरे पर इतनी मजबूती से खींचेंगा कि यह 12.8 सेकंड के भीतर बाहर की हर चीज को खींच लेगा और टूट जाएगा।

कोई इंसान गिरेगा तो क्या होगा (NASA Black Hole Mystery)

ब्लैक होल में अगर कोई व्यक्ति गिरेगा तो पहले गुरुत्वाकर्षण में आते ही उसके शरीर के कई टुकड़े हो जाएंगे। इस दौरान अगर वो बच गया तो वो एक ही स्थिति में रहेगा। जैसा खड़ा है तो खड़ा ही रहेगा वो अपना हाथ पैर कुछ नहीं उठा सकता। ऐसा लगेगा जैसे पॉज बटन दबा है। ब्लैक होल के अंदर गिरने वाला अनंत काल तक ऐसे ही गिरता रहेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!