Saturday, December 7, 2024

Narendra Modi Viral Photo पीएम मोदी ने जहाज में बैठ किए राम लला के दर्शन, लोगों का एक काम से जीत लिया दिल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Narendra Modi Viral Photo देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ रामनवमी मनाई जा रही है। राम मंदिर निर्माण के बाद यह पहली राम नवमी है। ऐसे में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा को दिव्य स्नान कराया गया और ठीक दोपहर 12 बजे श्रीराम को सूर्य तिलक लगाया गया।

पीएम मोदी ने रैली के बाद देखा सूर्य तिलक का वीडियो (Narendra Modi Viral Photo)

जिस समय राम लला को सूर्य तिलक लगाया गया, उस वक्त प्रधानमंत्री असम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। रैली में उन्होंने सभी से जयकारा लगवाया। इसके बाद जब प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित कर जाने लगे और अपनी जहाज में पहुंचे तो प्रभु राम को लगाए गए सूर्य तिलक का वीडियो देखा।

शेयर की फोटो (Narendra Modi Viral Photo)

पीएम मोदी ने बताया कि सभा को संबोधित करने बाद उन्होंने सूर्य तिलक का वीडियो देखा। जिसकी तस्वीरें भी पीएम मोदी ने शेयर की हैं। इस तस्वीर में लोगों की नजर पीएम मोदी के पैर पर पड़ी तो पता चला कि जहाज में बैठकर, फोन पर राम लला के सूर्य तिलक का वीडियो देखने के लिए उन्होंने अपने जूते तक निकाले हुए थे।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Narendra Modi Viral Photo)

पीएम मोदी के पोस्ट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने इसको लेकर कमेंट्स भी किए हुए हैं। एक ने लिखा कि मुझे यह देखकर बड़ी खुशी हुई कि प्रधानमंत्री मोदी ने जूते तक निकाले हुए थे। एक अन्य ने लिखा कि पीएम मोदी एक बार फिर हमारा दिल जीत लिए। एक ने लिखा कि ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं, वो भी जूते निकालकर, इन्हें कहते हैं भक्त।

बता दें कि राम नवमी के अवसर पर अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम लला को सूर्य तिलक लगाया गया। इसके लिए फिजिक्स की खास तकनीक ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। भगवान को सूर्य तिलक लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles