Khabarwala24 News Hapur : Nagar Nikay Chunavनगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या आठ से बसपा से सभासद पद पर जीतीं प्रत्याशी के पति व समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाला। पति को विजयी जुलूस निकालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में प्रत्याशी के पति समेत 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
भारी पड़ गया नेता जी को जुलूस निकालना
नवीन मंडी में शनिवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना हुई थी। मतगणना के बाद कोतवाली नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर-आठ से बसपा से मोहल्ला चेतनपुरा निवासी सीमा ने जीत हासिल की थी। पत्नी की जीत से खुश हुए पति राकेश कुमार व उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला।जुलूस में समर्थक सभासद के पति के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस दौरान कुछ लोग कार व बाइकों पर खड़े होकर जान दांव पर भी लगाते दिखे।
दरोगा ने दर्ज कराया मुकदमा
उपनिरीक्षक अरुण कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह मतगणना ड्यूटी से वापस कोतवाली लौट रहा था। जैसे ही वह देवनन्दनी फ्लाई ओवर चेतनपुरा के पास दिल्ली गढ़ रोड पर पहुंचे तो वार्ड संख्या आठ से जीती बसपा प्रत्याशी सीमा के जीत जाने के जश्न में पति राकेश कुमार व अन्य 40-50 व्यक्तियो द्वारा नारेबाजी करते हुए पैदल व बाईक सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। वर्तमान में जनपद हापुड़ में धारा 144 सीआरपीसी का आदेश लागू है इनके द्वारा भीड के रूप में इस तरह जीत का जश्न मनाने व जुलूस निकालने की कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गयी थी। इस पर दरोगा की ओर से कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी ।