Monday, December 9, 2024

mXmoto M16 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में हुई लॉन्च

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : mXmoto ने बाजार में नई M16 क्रूजर-स्टाइल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। M16 इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी की सबसे महंगी पेशकश है और पिछले साल बाजार में लॉन्च की गई MX9 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से ऊपर है।

वन-पीस स्टेप्ड सीट और बैकरेस्ट (mXmoto M16)

M16 एक क्रूज़र बाइक है जिसमें पीछे वाले यात्री के लिए वन-पीस स्टेप्ड सीट और बैकरेस्ट है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मेटल बॉडी के साथ स्प्लिट चेसिस से प्रेरित चेसिस पर बनी है। फ्रंट में 17-इंच व्हील्स के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं, जबकि रियर में डुअल एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर हैं।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तकनीक (mXmoto M16)

M16 में फुल एलईडी लाइटिंग, ऑटो ऑन/ऑफ हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल, इंटीग्रेटेड नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, पार्किंग और रीजेनरेशन फीचर के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी तकनीकें शामिल हैं।

160 से 220 किमी की रेंज देती है (mXmoto M16)

कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 160 से 220 किमी की रेंज देती है और इसे तीन घंटे से भी कम समय में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 4000 वॉट का BLDC हब मोटर अधिक 140 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डुअल डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क दी गई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles