खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़
अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सांसद कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में नियम 377 के अधीन अपने लोकसभा क्षेत्र में दूषित पेयजल एवं उससे हो रही भयंकर बीमारीयों का मुद्दा उठाया।
उन्होंने सदन में कहा के दुनिया के इतिहास में जहर के सबसे बड़े स्रोत के रूप में दूषित पीने के पानी में आर्सेनिक है जो पेट, फेफड़े, त्वचा, गर्भाशय ग्रीवा और कई अन्य स्वास्थ्य रोगों का एक प्रमुख कारण रहा है। यहां तक कि स्कूलों में बच्चे भी उच्च स्तर के जहरीले रसायनों वाला पानी पी रहे हैं।
सांसद ने कहा कि आज जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 300 से अधिक स्कूलों के हजारों बच्चे उच्च आर्सेनिक और लेड के स्तर वाले नशीले पानी का उपयोग करने को बेबस हैं, यह बहुत ही चिंता का विषय है।
उन्होंने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र अमरोहा में भी वर्षों से लोग दूषित ओर आर्सेनिकयुक्त पानी की इस्तेमाल करने को बेबस है जिस के कारण उनके निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।
यह चिंताजनक है क्योंकि वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को कैंसर का बड़ा खतरा है।
इस का मुख्य कारण इन क्षेत्रों में लगे उद्योगों से निकलने वाले जहरीले रसायन है जो सीधा भूजल में मिलकर लोगों को नुक्सान पंहुचा रहे हैं इसलिए, मैं जल शक्ति मंत्रालय से इस मामले पर विशेष ध्यान देने और पानी को दूषित करने में दोषी पाए गए जिम्मेदार उद्योगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और पानी की गुणवत्ता की प्रभावी निगरानी के लिए पीसीबी को निर्देशित की मांग की।