Khabarwala 24 News Agra: Mobile phone addiction लोगों को आज के समय में स्मार्टफोन की ऐसी लत लग चुकी है कि वो बिना खाए तो रह लेंगे, पर इसके बिना एक पल भी नहीं रह पाएंगे। इस स्थिति को नोमोफोबिया कहते हैं। इसका मतलब होता है मोबाइल पास में न होने का डर।
आपने नोटिस किया होगा कि कुछ लोग फोन में इतने खोए रहते हैं कि उन्हें अहसास तक नहीं होता कि उनके आसपास क्या हो रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पता चलता है कि मोबाइल में घुसे रहना कितना दर्दनाक हो सकता है। इंटरनेट यूजर्स इसे फनी तौर पर ले रहे हैं, लेकिन यह एक सच्चाई है।
रूह कंपा देने वाला है (Mobile phone addiction)
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गुस्से में सांड सड़क पर दौड़ लगा रहा है और उसके हमले से बचने के लिए कई लोग भागते फिर रहे हैं। वहीं, सड़क किनारे खड़ी एक महिला अपने फोन में इतनी घुसी हुई होती है कि उसे सांड के वहां होने की भनक तक नहीं लगती। इसके बाद जो कुछ भी होता है, वो रूह कंपा देने वाला है।
वीडियो में ये दिखा (Mobile phone addiction)
लोगों का पीछा करने के दौरान सांड मोड़ पर फिसलकर गिर जाता है। तभी उसकी नजर किनारे खड़ी मोबाइल ताक रही महिला पर पड़ती है। इसके बाद जानवर उससे ऐसी खुन्नस निकालता है कि पूछिए ही मत। पहले तो वह महिला को सींगों से उठाकर जमीन पर पटकता है। इसके बाद उससे सिर से घसीटना शुरू कर देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड इतना आक्रामक हो जाता है कि किसी की भी उसके सामने आने की हिम्मत नहीं होती।
Mobile phone addiction is not good.
— The Best (@ThebestFigen) May 12, 2024
अब इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि देख लीजिए मोबाइल में घुसे रहने का अंजाम कितना दर्दनाक हो सकता है। इसे एक्स पर @thebestfigen हैंडल से शेयर किया गया है। यूजर ने लिखा है, मोबाइल एडिक्शन ठीक नहीं। समाचार लिखे जाने तक वीडियो को 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि ढेरों यूजर्स ने कमेंट किया है।
यूजर्स ने किया कमेंट्स (Mobile phone addiction)
एक यूजर ने लिखा है, देख लिया मोबाइल की लत का नतीजा। वहीं, दूसरे का कहना है, ये थोड़ा पर्सनल हो गया। एक अन्य यूजर ने लिखा है, इसलिए बड़े बुजर्ग कहते हैं कि मोबाइल से दूर रहो।