Khabarwala 24 News Hapur: MLA Vijaypal Aadhati राजकीय बालिका इंटर कालेज नूरपुर के लिए शासन ने 3.5 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की है। इस इंटर कालेज के निर्माण होने आसपास के दर्जनों गांवों की छात्र छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। इंटर कालेज निर्माण के लिए विधायक सदर विजयपाल आढ़ती पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे।
सीएम योगी से मिले थे विधायक विजयपाल आढ़ती (MLA Vijaypal Aadhati)
विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें बताया था कि राजकीय बालिका इंटर कालेज नूरपुर के लिए धनराशि जारी की जाए ताकि भवन निर्माण पूरा कराया जा सके। क्षेत्र में इस इंटर कालेज का संचालन शुरू होने पर आसपास के गांवों में छात्राओं को पढ़ने के लिए हापुड़ नहीं जाना पढ़ेगा और गांव के पास ही बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
छात्राओं को मिलेगी बेहतर शिक्षा (MLA Vijaypal Aadhati)
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे और आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही धनराशि जारी करा दी जाएगी। विधायक ने बताया कि इस इंटर कालेज निर्माण के लिए शासन ने 3.5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। जल्द ही कालेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।