Khabarwala 24 News Hapur: MLA Vijaypal Aadhati क्षेत्र के गांव अयादनगर के काली नदी पुल के निर्माण के लिए शासन ने छह करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस पुल के निर्माण होने से आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। पुल निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री जतिन प्रसाद से मिले थे।
क्या है पूरा मामला (MLA Vijaypal Aadhati )
विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि अयादनगर काली नदी पुल का काफी छोटा था और ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होती थी। ग्रामीण काफी दिनों से इस पुल को बनवाने की मांग कर रहे थे। इस समस्या को लेकर वह प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण मंत्री जतिन प्रसाद से मिले थे और इस समस्या को उठाया था। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण के लिए शासन से छह करोड़ रुपये की धनराशि जारी हो गई है। निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रयास है कि जल्द इस पुल का निर्माण शुरू कराया जा सके, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
इन गांवों के लोगों को मिलेगी राहत (MLA Vijaypal Aadhati )
मंसूरपुर, सुलतानपुर, गोंदी, सलाई, कांठीखेड़ा, हसनपुर काकर, यादनगर, भटैल, भीकनपुर, अयादनगर गांव के लोगों को पुल बनने से काफी राहत मिलेगी। इस पुल से होकर बुलंदशहर जनपद के लिए भी आवागमन आसान हो जाएगा।