Wednesday, December 4, 2024

Medicine Side Effects के दिनप्रतिदिन बढ़ते केसेस, ज़्यादा डिपेंडेंट हो गये हैं मॉडर्न मेडिसिन पर, अब क्या करना चाहिए ?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Medicine Side Effects हम आज के ज़माने में, बहुत ही ज़्यादा डिपेंडेंट हो गये हैं मॉडर्न मेडिसिन पर। दिन पर दिन, दुनिया में साइंस और टेक्नोलॉजी तो बढ़ ही रही है, साथ ही बढ़ रहे हैं उससे जुड़े खतरें। हम एक्सपोज़ हो गये हैं उनके साइड इफेक्ट्स से जो की उनके उपचार के साथ ही आता है दवाइओं में।

कईं बार तो ऐसा भी होता है की पेशेंट्स बिना किसी एक्सपर्ट को कंसल्ट किये, खुदसे दवाइयां लेकर खा लेते हैं, और ऐसे में ही कुछ लोगों को वो दवाई ना सूट करने पर उनकी कंडीशन सीरियस भी हो जाती है। इस बात से सीख लेना बहुत ज़रूरी है की लोगों को बिना डॉक्टर से पूछे खुदको एलोपेथी मेडिसिन नहीं देना चाहिए क्यूंकि आप नहीं जानते होंगे उनके साइड इफेक्ट्स के बारे में और उसका क्या असर होगा आपके शरीर पर। इन साइड इफेक्ट्स को कण्ट्रोल या इनका परहेज़ करने के लिए।

प्रतिदिन बढ़ते केसेस पर क्या करें ? (Medicine Side Effects)

कॉमन सिम्पटम्स भी पूछे (Medicine Side Effects)

अपने डॉक्टर से जो भी दवाइयाँ आप ले रहे हैं, उसके कॉमन सिम्पटम्स के बारे में जानकारी ज़रूर रखें।

दवा की आदत न लगाएं (Medicine Side Effects)

हर सिर दर्द या नींद न आने के लिए दवाइयां ना लें। आपको इसकी आदत पड़ सकती है और कुछ समय बाद आप पर असर करना भी बंद कर देगी।

दवाइओं की लिस्ट बनाएं 

आप जो भी दवाइयां किसी समय पर ले रहे हैं, उसकी लिस्ट बनाएं और देखें की सारे दवाइओं को एक साथ ना लें, 10 मिनट के ब्रेक पर लें ताकि अंदर जाके भी कोई रिएक्शन ना हो जाये।

रिसर्च पर सहमति लें 

आप अपने दवाइओं के बारे में और उसके कंपोनेंट्स के बारे में खुद से भी रिसर्च कर सकते हैं लेकिन साथ ही साथ उसपर अपने डॉक्टर की राय ज़रूर ले लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles