Khabarwala 24 News New Delhi : Maruti Suzuki Discount Offers मारुति सुजुकी की नई कार 2025 से पहले खरीदने पर आपको बंपर छूट मिल रही है। मारुति सुजुकी एरिना लाइनअप के जरिए बिकने वाली कारों पर हजारों रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आप मारुति स्विफ्ट, ऑल्टो के10, सेलेरियो जैसी हैचबैक के अलावा डिजायर जैसी पॉपुलर सिडैन और ब्रेजा एसयूवी को 60,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए मारुति के कार ऑफर्स के बारे में और जानते हैं…
सबसे ज्यादा बेनिफिट सुजुकी स्विफ्ट पर (Maruti Suzuki Discount Offers)
नया साल आने से पहले मारुति एरिना के डीलर्स की कोशिश है कि उनका मौजूदा स्टॉक खत्म हो जाए इसलिए आपको नई मारुति कार खरीदने पर बंपर छूट मिल सकती है। हैचबैक, सिडैन और एसयूवी, तीनों तरह की कारों पर आपको डिस्काउंट मिलेगा। सबसे ज्यादा बेनिफिट मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर दिया जा रहा है।
Maruti Swift : 60 हजार रुपये तक बचेंगे (Maruti Suzuki Discount Offers)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के मौजूदा मॉडल पर 10,000 रुपये बढ़कर डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह यह कार खरीदने पर आपको 60,000 रुपये तक का फायदा हासिल होगा। स्विफ्ट सीएनजी पर भी 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
Maruti Wagon R और Maruti Celerio (Maruti Suzuki Discount Offers)
मारुति सुजुकी वैगन आर पर इस महीने भी डिस्काउंट मिलेगा। दिसंबर में इस हैचबैक कार को खरीदने पर करीब 45,000 रु की छूट मिल रही है। 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन पर 49,700 रु तक डिस्काउंट मिल सकता है। सीएनजी वर्जन पर 40,000 रु तक बचाए जा सकते हैं। सेलेरियो पर भी इतने पैसे बचाए जा सकते हैं।
Maruti Dzire पर इतने रुपये की छूट (Maruti Suzuki Discount Offers)
मारुति सुजुकी डिजायर के थर्ड जेनरेशन मॉडल पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। हाल ही में मारुति डिजायर का नया मॉडल लॉन्च हुआ है, लेकिन इस पर कोई डिस्काउंट नहीं है। इसके अलावा ऑल्टो के10 पर 40,000 रुपये, एस-प्रेसो पर 40,000 रुपये और ब्रेजा पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।