Khabarwala 24 News New Delhi : Maruti Brezza मौजूदा मारुति ब्रेज़ा अपने सेगमेंट की सबसे महंगी कार है लेकिन फिर भी सबसे ज़्यादा बिकती है। तो ज़रा सोचिए अगर ब्रेज़ा की कीमत कम हो जाए तो क्या होगा? हाल ही में मारुति सुजुकी ने भारतीय कार बाज़ार में क्स्ट जनरेशन स्विफ्ट और डिज़ायर को लॉन्च किया है।
दोनों ही मॉडल में नया 1.2-लीटर थ्री – सिलेंडर Z-सीरीज़ पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। अब कंपनी इस नए इंजन के साथ दूसरी कारों को भी अपग्रेड करने की योजना बना रही है। लिस्ट में अगला नाम है ब्रेज़ा…
नए इंजन के साथ आएगी ब्रेज़ा (Maruti Brezza)
फ़िलहाल मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है और इस मॉडल की कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर 13.98 लाख रुपये तक है। बड़े इंजन की वजह से इस कार की कीमत ज़्यादा है लेकिन अब जल्द ही ब्रेज़ा में नया 1.2-लीटर थ्री- सिलेंडर Z-सीरीज़ पेट्रोल इंजन शामिल होने जा रहा है।
पावरफुल बेहतर माइलेज भी (Maruti Brezza)
यह इंजन न सिर्फ़ पावरफुल होगा बल्कि बेहतर माइलेज भी देगा। इतना ही नहीं छोटे इंजन पर टैक्स भी कम है, जिससे गाड़ी की कीमत में बड़ा अंतर आएगा। इसलिए नए इंजन के साथ ब्रेजा की कीमत में काफी कमी देखने को मिल सकती है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा।
नई ब्रेजा की संभावित कीमत (Maruti Brezza)
नए इंजन वाली ब्रेजा की कीमत करीब 7.49 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। साथ ही इसका माइलेज 20kmpl से ज्यादा हो सकता है। अब अगर ऐसा हुआ तो देश में मौजूदा हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO और टाटा नेक्सन का बाजार खतरे में पड़ सकता है।
फेसलिफ्ट मॉडल की उम्मीद (Maruti Brezza)
माना जा रहा है कि अगले साल फ्रॉन्क्स का फेसलिफ्ट मॉडल भी बाजार में आने की उम्मीद है। इसके बाद बलेनो और वैगनआर के फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किए जाएंगे।
टर्बो पेट्रोल इंजन पर काम (Maruti Brezza)
कार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मारुति सुजुकी हाइब्रिड तकनीक वाले नए टर्बो पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है। इस नई टर्बो पेट्रोल यूनिट से पुराने 1.5-लीटर K15C और 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन की जगह लेने की उम्मीद है।
अगले साल के अंत तक (Maruti Brezza)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति नए टर्बो किट के साथ 1.2-लीटर Z12 E पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। नया इंजन पावर और माइलेज के मामले में 1.5-लीटर इंजन से बेहतर साबित होगा। माना जा रहा है कि नया इंजन करीब 100-120 bhp की पावर देगा। माना जा रहा है कि नए इंजन वाले नए मॉडल अगले साल के अंत तक बाजार में आने शुरू हो जाएंगे।